Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के मालती चौक स्थित बाबा खलीफा स्थान के समीप पुल के निकट बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक बिस्कुट लदी पिकअप पलटी मार दिया. घटना में पिकअप पलटी मारने से पहले चालक कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. वहीं बगल के नंदकिशोर महतो की चाय दुकान पर बैठे ग्राहक भी बाल-बाल बच गये. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ स्थल पर जुट गई. बताया गया है कि बेगूसराय जिला के बरौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी वाल्मीकि राय का पुत्र पिकअप चालक अमरजीत कुमार बरौनी से बिस्कुट लादकर दरभंगा जिला के कमतौल बाजार जा रहे थे. इसी बीच मालती चौक के समीप उक्त स्थान के मोड़ पर गाड़ी पहुंची ही थी कि अचानक पहिया की धुरी टूट गयी. जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप पलटने की आवाज सुनकर बगल में चाय दुकान पर बैठे लोग डर गये. सूचना पर उजियारपुर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई. वहां बैठे लोग भी बाल-बाल बच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

