Samastipur News: शिवाजीनगर : प्रखंड के शहरू गांव में बुधवार को सार्वजनिक बम पूजा हुई. इस दौरान पूरा गांव बम-बम भोले के जयघोष से भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा. सुबह से ही समस्तीपुर एवं दरभंगा जिले के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा स्थल पर पहुंचे. कतारबद्ध होकर मिट्टी से बने भगवान महादेव के पार्थिव शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. बम पूजा को लेकर आयोजकों द्वारा भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण किया गया था. यह श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा. पूजा स्थल पर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई. हजारों श्रद्धालुओं ने कलश स्थापित कर भगवान शिव की आराधना की. परिवार में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं ने दंड प्रणाम करते हुए पैदल यात्रा, दोपहिया और चारपहिया वाहनों से पूजा स्थल तक पहुंच कर अपनी आस्था प्रकट की. जलाभिषेक के उपरांत आयोजकों की ओर से सभी श्रद्धालुओं के बीच दूध, चावल और चीनी से बनी खीर का महाप्रसाद वितरित किया गया. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि यह बम पूजा ग्रामीणों के सहयोग से वर्षों पूर्व से पूर्वजों के समय से निरंतर आयोजित की जातीरही है. इस आयोजन में समस्तीपुर जिले के साथ-साथ दरभंगा जिले के गांवों के कांवरिया श्रद्धालु भाग लेते हैं. जलाभिषेक के बाद कई कांवरिया श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए प्रस्थान कर जाते हैं. जहां वे सुल्तानगंज से जल उठाकर बाबा बैजनाथ पर जलाभिषेक करते हैं. इधर, श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूजा समिति द्वारा रात्रि विश्राम, स्वास्थ्य सेवा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी. महिलाओं एवं आमजनों की सुरक्षा को लेकर मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही थी. साथ ही महिलाओं और बच्चों के मनोरंजन के लिए भव्य मेले का आयोजन किया गया. सदस्यों ने बताया की बुधवार सुबह से लेकर शाम तक पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने पूजा स्थल पर पहुंच कर जलाभिषेक किया. बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, शिवाजीनगर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार पूजा स्थल पहुंचे. सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर उपस्थित पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिये. बम पूजा एवं मेला को सफल बनाने में मेला समिति के अध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह, पलटू मंडल, सत्यनारायण सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, मुखिया पति राजेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार, योगाचार्य डॉ. रामाकांत सिंह, ललित कुमार, उमेश कुमार, संतोष कुमार, नीतीश कुमार, पिंटू कुमार, शंभू कुमार, अजित कुमार, अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार, कैलाश कुमार, लालटुन कुमार, मनोज कुमार, सीताराम मंडल, पवन मंडल, का सराहनीय योगदान देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

