Samastipur News:वारिसनगर : थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के एक किसान की मौत सर्पदंश से हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी. जहां हृदय विदारक चीख के बीच उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के सम्बंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड 12 निवासी शंकर राम का पुत्र महेश राम (30) घर के बगल स्थित अपने खेत में लगे मक्के की कटाई कर रहा था. इसी दौरान किसी विषैले सर्प ने उनके हाथ में काट लिया. उसने घर आकर इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन इसे हल्के में लेकर ओझा-गुणी से झाड़-फूंक कराने लगे. धीरे-धीरे स्थिति गंभीर होती चली गई. फिर परिजन उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गये परन्तु तब तक उसकी मौत हो गई. इधर घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पत्नी ने आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है. बीडीओ अजमल परवेज से इस संदर्भ में परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि की जानकारी लेने की कोशिश की गई परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है