निर्देश. रेलवे बोर्ड के मेंबर स्टाफ ने किया स्टेशन का निरीक्षण, पहुंचे अधिकारी
Advertisement
यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार
निर्देश. रेलवे बोर्ड के मेंबर स्टाफ ने किया स्टेशन का निरीक्षण, पहुंचे अधिकारी कटिहार-हाजीपुर रेलखंड के विंडो निरीक्षण के दौरान जंकशन पर उतरे, डीआरएम समेत पहुंचे रेलवे के वरीय अधिकारी समस्तीपुर : रेलवे बोर्ड के मेंबर स्टाफ प्रदीप कुमार ने बुधवार को स्थानीय जंकशन का औचक निरीक्षण किया. श्री कुमार के स्टेशन पर पहुंचने की […]
कटिहार-हाजीपुर रेलखंड के विंडो निरीक्षण के दौरान जंकशन पर उतरे, डीआरएम समेत पहुंचे रेलवे के वरीय अधिकारी
समस्तीपुर : रेलवे बोर्ड के मेंबर स्टाफ प्रदीप कुमार ने बुधवार को स्थानीय जंकशन का औचक निरीक्षण किया. श्री कुमार के स्टेशन पर पहुंचने की सूचना पर डीआरएम आर के जैन समेत वरीय अधिकारी आनन-फानन में स्टेशन पहुंचे. मेंबर स्टाप कटिहार-हाजीपुर रेलखंड भाया समस्तीपुर का विंडो निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर जंकशन पर उतरे थे. श्री कुमार ने मंडल के रेलवे अधिकारियों के साथ प्लेटफाॅर्म नंबर एक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों को यात्री सुविधाओं के विस्तार का निर्देश दिया. श्री कुमार ने इस दौरान प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे दर्जनभर से अधिक रेल यात्रियों से पूछताछ भी की.
उन्होंने यात्रियों से स्टेशन व ट्रेनों में होने वाली समस्याओं के बारे में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान यात्रियों ने ट्रेनों में और बेहतर सफाई का आह्वान किया. बाद में श्री कुमार कुछ देर तक डीआरएम के साथ सैलून में बैठकर विकास के मुद्दे पर चर्चा की व आवश्यक निर्देश दिये. बताया गया है कि उन्होंने मंडल में यात्री सुविधा के अलावा ट्रेनों के समय पर परिचालन पर जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी होती है. हरहाल में ट्रेनों को नियत समय पर चलाने की व्यवस्था हो. निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्री जैन के अलावा एडीआरएम आरके पांडेय, सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, सीनियर डीपीओ बीएन सिंह, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सीनियर डीइएन संजय कुमार, पीएन झा आदि शाखा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement