लोकलाज के कारण चुप रहने पर बढ़ जाता है मनचलों का मनोबल
Advertisement
छेड़खानी से सहमीं छात्राएं, अभिभावक भी परेशान
लोकलाज के कारण चुप रहने पर बढ़ जाता है मनचलों का मनोबल बरदाश्त से बाहर होने पर फूट जाता है अभिभावकों का गुस्सा ताजपुर रोड, सिलौत की घटनाओं को आज भी नहीं भूल पाते हैं लोग समस्तीपुर : जिला मुख्यालय व आसपास के थाना क्षेत्रों में छेड़खानी की हो रही घटनाओं से छात्राएं जहां सहमी […]
बरदाश्त से बाहर होने पर फूट जाता है अभिभावकों का गुस्सा
ताजपुर रोड, सिलौत की घटनाओं को आज भी नहीं भूल पाते हैं लोग
समस्तीपुर : जिला मुख्यालय व आसपास के थाना क्षेत्रों में छेड़खानी की हो रही घटनाओं से छात्राएं जहां सहमी हुईं हैं, वहीं अभिभावकों की भी परेशानी बढ़ी हुई है. बात हद से आगे बढ़ने पर छात्राएं अभिभावकों को घटना की जानकारी देती हैं, तब तक मनचलों का मनोबल इतना बढ़ जाता है कि विरोध करने पर खून खराबे पर उतारू हो जाते हैं. जिले के वैनी चकले की घटना एक दिन की छेड़खानी का परिणाम नहीं है. रोज-रोज की छेड़खानी से तंग छात्र ने जब घटना की जानकारी घर के लोगों को दी,
तो प्रतिशोध में हत्या की यह घटना हुई. लोगों का कहना है कि बार-बार समझाने के बावजूद संतोष छेड़खानी से बाज नहीं आ रहा था. परिणाम स्वरूप से तीन दिन पूर्व छात्र के जीजा सत्यप्रकाश आदि ने मिलकर संतोष की पिटाई कर दी. इलाज के दौरान सोमवार तड़के उसकी मौत हो गयी. एसपी नवल किशोर सिंह का कहना है कि छेड़खानी की किसी भी घटना को छात्राएं अपने पास नहीं रखे वह तुरंत मामले की जानकारी अभिभावक को दें. सही समय पर जानकारी मिलने पर बड़ी घटना से बचा जा सकता है.
ताजपुर रोड व सिलौत में छेड़खानी के बाद हुआ था हंगामा : हाल ही में शहर के ताजपुर रोड में रोज-रोज की छेड़खानी से तंग होकर मामले की जानकारी अभिभावक को छात्राओं ने दी तो आक्रोशित लोगों ने शहर के धर्मपुर मोहल्ला में धावा बोलकर आरोपित युवक को घर से खींच कर पिटाई शुरू कर दी थी. इस दौरान लोगों ने ताजपुर रोड स्थित उसके दुकान आदि को भी तहस नहस कर दिया था. गुस्साये लोगों ने नगर थाने पर भी हंगामा कर सड़क जाम किया था. उधर, दुर्गा पूजा के दौरान सिलौत गांव में भी छेड़खानी की घटना के विरोध में लोगों ने दर्जनभर बाइक सवार मनचले की पकड़ कर पिटाई के बाद मुफस्सिल पुलिस के हवाले किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement