17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में हंगामा करते जमादार गिरफ्तार

कार्रवाई. रात्रि ड्यूटी से भी गायब था भूषण, शराब पीकर स्टेशन पर मचा रहा था उत्पात ब्रेथएनेलाइजर व मेडिकल जांच में अल्कोहल की हुई पुष्टि जीआरपी थाने में थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज हुई एफआइआर समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर जीआरपी के एक जमादार द्वारा शराब पी कर हंगामा करने व ड्यूटी से गायब रहने […]

कार्रवाई. रात्रि ड्यूटी से भी गायब था भूषण, शराब पीकर स्टेशन पर मचा रहा था उत्पात
ब्रेथएनेलाइजर व मेडिकल जांच में अल्कोहल की हुई पुष्टि
जीआरपी थाने में थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज हुई एफआइआर
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर जीआरपी के एक जमादार द्वारा शराब पी कर हंगामा करने व ड्यूटी से गायब रहने का मामला प्रकाश में आया है. जीआरपी ने भूषण कुमार सिंह नामक उक्त जमादार पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. शराब पी कर हंगामा करने के मामले में जिले में पहली बार कोई पुलिस पदाधिकारी को जेल भेजा गया है. जीआरपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. उधर, रेल एसपी ने उक्त जमादार को निलंबित कर दिया है. जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने मामले की पुष्टि की है. घटना के संबंध में बताया गया है कि रात जीआरपी थाने में पदस्थापित जमादार भूषण कुमार सिंह की स्कॉर्ट पार्टी में ड्यूटी बरौनी से ऐरनाकुलम जाने वाली राफ्तीसागर एक्सप्रेस में लगायी गयी थी. ट्रेन के समय होने पर थानाध्यक्ष ने उनकी खोज शुरू की, लेकिन जमादार का कोई पता नहीं चला.
उक्त जमादार दारू का सेवन कर स्टेशन पर हंगामा कर रहा है. इस दौरान वह थाना के पास आकर सो गया. पुलिसकर्मियों ने उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठे. इस बीच किसी ने जमादार द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की सूचना रेल एसपी को दे दी. सूत्रों ने बताया कि रेल एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने उक्त जमादार का ब्रेथएनेलाइजर मशीन से जांच की. जांच के दौरान वह अल्कोहलिक पाया गया. बाद में पुन: जमादार का मेडिकल सदर अस्पताल में कराया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ बीपी राय ने जमादार के अल्कोहलिक होने की पुष्टि की. जीआरपी थानाध्यक्ष ने एक मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
जमादार की जायेगी नौकरी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दारू पीकर हंगामा के मामले में जमादार भूषण कुमार सिंह की नौकरी जा सकती है. रेल एसपी बी एन झा ने बताया कि तत्काल जमादार को निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है. पुलिस पदाधिकारियों पर शराब की ब्रिकी ,तस्करी आदि रोकने की जिम्मेवारी है. वहीं पदाधिकारी खुद उसका सेवन करें, तो मामला गंभीर हो जाता है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उस जमादार पर विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी. इसमें अपराध सिद्ध होने पर उसकी नौकरी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें