समस्तीपुर : आरपीएफ ने बुधवार को स्थानीय स्टेशन पर ‘ऑपरेशन मजनू’अभियान चलाया. इस दौरान कोचिंग व कॉलेज छोड़ वेटिंग रूम व ट्रेन की बोगियों में बैठने वाले छात्र-छात्रओं को फटकार लगायी. कई छात्र-छात्रओं को पुलिस ने पोस्ट पर लाकर हिदायत के साथ छोड़ा. आरपीएफ के इस अभियान से स्टेशन पर बेवजह समय गुजारने वाले मजनूओं के बीच हड़कंप मच गया. चेकिंग के दौरान महिला वेटिंग रूप में स्नान करते हुए एक पुरूष को भी पकड़ा गया.
पुलिस सूत्रो ने बताया कि आरपीएफ को सूचना मिली थी कि शहर के विभिन्न कोचिंग व कॉलेजों में पढ़ने वाले कुछ छात्र व छात्रएं कोचिंग व कॉलेज जाने के बदले वेटिंग रूम व प्लेटफार्म पर लगी बोगी में बेवजह बैठे रहते हैं.सूचना पर दारोगा विजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में महिला पुलिस के साथ फस्ट क्लास महिला/पुरुष वेटिंग रूप की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान वेटिंग में अवैध रूप से बैठे कई लोगों को पकड़ा गया. इसके अलावा पुलिस के जवानों ने प्लेटफार्म पर लगी खाली ट्रेन की बोगियों की भी जांच की. जांच के दौरान कोचिंग व कॉलेज छोड़ कर समय बीताने वाले कई छात्र छात्रओं को पकड़ा गया. जिसे संभल जाने की हिदायत देकर छोड़ा गया.