11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लाख छात्रों का होगा मूल्यांकन

1657 प्राथमिक व 988 मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का किया जायेगा मूल्यांकन समस्तीपुर : जिले के प्राथमिक विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक के बच्चों का अब मासिक मूल्यांकन होगा़ इसे इसी शैक्षणिक सत्र से लागू किया जायेगा़ बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इससे संबंधित दिशा निदेर्ंश जारी किया है़ इसके तहत […]

1657 प्राथमिक व 988 मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का किया जायेगा मूल्यांकन

समस्तीपुर : जिले के प्राथमिक विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक के बच्चों का अब मासिक मूल्यांकन होगा़ इसे इसी शैक्षणिक सत्र से लागू किया जायेगा़ बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इससे संबंधित दिशा निदेर्ंश जारी किया है़ इसके तहत जिले के 1657 प्राथमिक व 988 मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब आठ लाख बच्चों का मासिक मूल्यांकन कराया जायेगा़
विद्यालयों को कराये गये मासिक मूल्यांकन का रिकार्ड भी रखना होगा ताकि बच्चों के प्रगति से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने में आसानी हो सक़े बताते चलें कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यालयों में मिले इस उद्देश्य से मासिक, अर्धवार्षिक और फिर वार्षिक मूल्यांकन की शुरुआत की गई है़ जिले में सात वषों से प्राथमिकी विद्यालयों में लिखित मूल्यांकन का कार्य बंद था़ इसकी शुरुआत बीईपी ने 2016 में की है़ मार्च 2017 में हुए वार्षिक मूल्यांकन में जिन बच्चों को अच्छा ग्रेड प्राप्त नहीं हुआ है वैसे बच्चों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश शिक्षकों को दिए गए हैं़
17 अप्रैल को जिले के प्राथमिक विद्यालयों में हुय विशेष शिक्षक अभिभावकों की गोष्ठी में बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय भेजने का निर्देश अभिभावकों को दिया गया था, ताकि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बेहतर हो सक़े गोष्ठी के दौरान ही निजी विद्यालयों की तर्ज पर अभिभावकों की मौजूद्गी में वार्षिक मूल्यांकन का रिपोर्ट वितरण किया गया था़ डीपीओ रामचंद्र मंडल ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से प्राप्त निर्देश के आलोक में
तैयारियां आरंभ कर दी गई है़ इससे संबंधित पत्र सभी प्रधानाध्यापकों को निर्गत किये गये हैं़
समस्तीपुर : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के पेंशन का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है. जिलान्तर्गत लगभग 2,63,003 पेंशनधारियों को डीबीटी के तहत भुगतान किया जाना है. अब तक लगभग 1,59,000 पेंशनधारियों को ही डीबीटी के तहत भुगतान की गई है. डीएम संजय कुमार उपाध्याय ने पेंशनधारी समाज कें सबसे संवेदनशील, असहाय, वृद्घ, विकलांग, एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले लोग के लिये निर्देश देते हुए जनहित में पूरी जवाबदेही व निष्ठा से अविलंब कार्य पूरा करने को कहा है. डीबीटी के लगभग छह माह बीतने के बाद भी जिला के 1,92,392 पेंशनधारियों में से मात्र 1,73,937 पेंशनधारियों को सत्यापित कर उनके बैंक खाता को लॉक्ड किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें