रतजगा . हाल तत्काल टिकट के लिए स्टेशन पर राज गुजारनेवाले यात्रियों का
Advertisement
काउंटर खुला, तो मिला वेटिंग टिकट
रतजगा . हाल तत्काल टिकट के लिए स्टेशन पर राज गुजारनेवाले यात्रियों का समस्तीपुर : होली के मौके पर दिल्ली से गांव डढ़िया आये कंप्यूटर इंजीनियर दीपक कुमार को उस समय निराशा हाथ लगी, जब वह तत्काल टिकट के लिए रात स्टेशन पर गुजारी. सुबह दस बजे लाइन में उनका नंबर एक था. हालांकि, तत्काल […]
समस्तीपुर : होली के मौके पर दिल्ली से गांव डढ़िया आये कंप्यूटर इंजीनियर दीपक कुमार को उस समय निराशा हाथ लगी, जब वह तत्काल टिकट के लिए रात स्टेशन पर गुजारी. सुबह दस बजे लाइन में उनका नंबर एक था. हालांकि, तत्काल टिकट काउंटर खुला, तो पहला वातानुकूलित टिकट वेटिंग निकला. यहां तक कि जब उन्होंने स्लीपर बोगी के लिए पुन: 11 बजे कोशिश की, तो उस समय भी उन्हें निराश ही हाथ लगी. दीपक ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से तत्काल टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. दीपक अकेला यात्री नहीं हैं जिन्हें पहला तत्काल टिकट वेटिंग मिला है.
स्थानीय स्टेशन के टिकट काउंटर पर पिछले कई दिनों से यह स्थिति बनी हुई है. इससे तत्काल टिकट की आश में रतजग्गा करने वाले लोगों के बीच निराशा की स्थिति बनी हुई है, जबकि विभिन्न ट्रेनों में तत्काल टिकट का अलग से कोटा उपलब्ध है. इस बाबत रेलवे अधिकारियों का कहना है तत्काल टिकट का काउंटर पूरे देश में एक साथ एक समय पर खुलते हैं, जिससे कभी-कभी यह स्थिति हो जाती है, लेकिन लगातार वेटिंग निकला गंभीर है. शिकायत पर जांच की जायेगी. बता दें कि दिल्ली रूट की प्रमुख ट्रेन वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, शहीद व सरयुग जमुना एक्सप्रेस में 15 अप्रैल से पूर्व कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. कोलकाता रूट पर 25 मार्च, मुंबई के लिए 30 अप्रैल के बाद ही टिकट उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement