समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में बीती रात हुई एक व्यवसायी की हत्या के विरोध में लोग अचनाक उग्र हो उठे. हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले रामकुमार की देर रात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी. जानकारी के मुताबिक रामकुमार उस वक्त अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. उसी समय घात लगाये अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. सुबह होते ही विरोध में सैकड़ों लोग जमा हो गये और सिंघिया-कुशेश्वर स्थान रोड को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोग भीड़ गये और पुलिस जीप की हवा निकाल दी. बाद में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया.
रामकुमार झा के परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से यह हत्या हुई है. परिजनों के मुताबिक उनलोगों ने रात में रामकुमार झा के घर नहीं पहुंचने पर पुलिस से इसकी शिकायत की और रामकुमार को खोजने की गुहार लगायी. पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी और रामकुमार की हत्या हो गयी. ग्रामीणों के मुताबिक रामकुमार का शव सुबह खेत से बरामद हुआ. हालांकि पुलिस का मानना है कि यह लूट की वारदात को अंजाम देने के लिये की गयी हत्या है. पुलिस सूत्रों की माने तो कल हार्डवेयर दुकान से रामकुमार ने अच्छा बिजनेस किया था, जिस पर अपराधियों की नजर बनी हुई थी.