समस्तीपुर : महापर्व छठ के बाद दिल्ली समेत महानगरों जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. उक्त रूटों पर चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में दस दिसंबर तक नो रूम हो गया है. लोगों को कंफर्म टिकट के लिए अगले वर्ष का इंतजार करना होगा, अथवा सुविधा स्पेशल ट्रेनों में आम भाड़ा से कई गुणा अधिक राशि चुका कर सफर करना होगा. जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि जगहों पर मजदूरी करने वालों के लिए आसान नहीं होगा. सबसे अधिक भीड़ दिल्ली रूट की ट्रेनों में है.
सबसे अधिक मेल एक्सप्रेस ट्रेनें दिल्ली रूट पर चलती हैं. रेलवे सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के लिए इस रूट की सबसे अच्छी ट्रेन वैशाली सुपर फास्ट व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को माना जाता है. दोनों ट्रेनों में 10 दिसंबर तक नो रूम है. उक्त ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए जनवरी का इंतजार करना होगा. हालांकि, दस दिसंबर के बाद वेटिंग टिकट रेलवे काउंटर पर मिल रहा है. इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में दिसंबर माह से टिकट उपलब्ध है. वहीं शहीद व सरयुग जमुना एक्सप्रेस में भी दस दिसंबर के बाद टिकट मिल रहा है. जयनगर व सहरसा से चलने वाली गरीब रथ में 10 दिसंबर के बाद का टिकट मिल रहा है.