27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिसंबर तक नो रूम दिल्ली रूट की ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़

वेटिंग टिकट दस दिसंबर के बाद का उपलब्ध मुंबई जानेवाली ट्रेनों में भी नवंबर तक नो रूम लचर व्यवस्था : ठंडे बस्ते में इसीजी रोल का डिमांड समस्तीपुर : सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था पिछले दो वर्षों में अपनी प्रकाष्ठा पर पहुंच चुकी है. यहां न तो मरीजों को दवा और न ही जांच की […]

वेटिंग टिकट दस दिसंबर के बाद का उपलब्ध

मुंबई जानेवाली ट्रेनों में भी नवंबर तक नो रूम
लचर व्यवस्था : ठंडे बस्ते में इसीजी रोल का डिमांड
समस्तीपुर : सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था पिछले दो वर्षों में अपनी प्रकाष्ठा पर पहुंच चुकी है. यहां न तो मरीजों को दवा और न ही जांच की मुकम्मल व्यवस्था उपलब्ध हो पा रहा है. कर्मियों एवं चिकित्सकों के द्वारा डिमांड के बावजूद जरूरी दवा व अन्य सामान उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. इस कारण गरीब मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है. आश्चर्यजनक तथ्य तो यह है कि इसको लेकर अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी भी शायद ध्यान नहीं दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सदर अस्पताल के ओपीडी में इसीजी की व्यवस्था है.
लेकिन इसका लाभ गिने चुने लोगों को ही मिल पाता है. क्योंकि इसका रोल खत्म होने को है. करीब 15 दिन पूर्व संबंधित कर्मी ने इसीजी रोल का स्वास्थ्य प्रबंधक व डीएस से डिमांड किया था. लेकिन रोल उपलब्ध कराने के बजाय उस डिमांड को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. यह तो बस एक उदाहरण मात्र है. सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली अधिकांश सुविधाएं लगभग समाप्त होने के कगार पर है. लेकिन इस ओर अस्पताल प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दूसरी ओर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एएन शाही का कहना है कि जो है वह बहुत है. वे कहते हैं कि पहले एक दवा से काम चल रहा था वर्तमान में सात दवाएं उपलब्ध हैं. इसी तरह इसीजी रोल के समाप्त होने पर उसे भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.
15 दिन पूर्व डिमांड किये जाने के बाद भी नहीं उपलब्ध कराया गया रोल
किसी भी समय ठप हो सकती है सदर की इसीजी व्यवस्था
24 घंटे होगी पूजा पंडालों की सफाई
नगर परिषद. निबंधित पंडालों aपर सफाईकर्मी तैनात
नगर परिषद. निबंधित पंडालों पर सफाईकर्मी तैनात
विसर्जन को लेकर घाटों की होगी बैरिकेडिंग, रूपरेखा तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें