7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में स्कूल के टॉयलेट को बना दिया शराब का गोदाम

समस्तीपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. अवैध शराब की तस्करी और बिक्री करने वाले रोजाना नये-नये उपाय से शराब की तस्करी और बिक्री करने में लगे हैं. इसी क्रम में खुलासा हुआ है कि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के एक संस्कृत स्कूल को शराब माफियाओं ने गोदाम के रूप में इस्तेमाल […]

समस्तीपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. अवैध शराब की तस्करी और बिक्री करने वाले रोजाना नये-नये उपाय से शराब की तस्करी और बिक्री करने में लगे हैं. इसी क्रम में खुलासा हुआ है कि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के एक संस्कृत स्कूल को शराब माफियाओं ने गोदाम के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं ने 110 पेटी शराब की बोतलों को स्कूल के शौचालय में रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद कर लिया है. वहीं स्कूल के सचिव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक स्कूल में शराब रखे जाने की सूचना के बाद वहां पुलिस ने जब छापेमारी की तो आस-पास के ग्रामीण भी वहां जमा हो गये. पुलिस ने सभी शराब की पेटी को बरामद कर थाने ले गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर किसके सहयोग से स्कूल के बाथरूम को शराब का गोदाम बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें