14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से ठिठुरते बदन को मिलेगी कंबल की गर्माहट

समस्तीपुर : कड़ाके की ठंड ने लोगों के जिंदगी को बर्फ की तरह जमा दी है. खासकर गरीब लोगों के लिये तो यह श्राप बन गया है. इसलिये तो प्रेमचंद्र ने अपने उपान्यास में पूस की रात का अनोखा वर्णन किया है. मंगलवार को जिला में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जो कि समान्य […]

समस्तीपुर : कड़ाके की ठंड ने लोगों के जिंदगी को बर्फ की तरह जमा दी है. खासकर गरीब लोगों के लिये तो यह श्राप बन गया है. इसलिये तो प्रेमचंद्र ने अपने उपान्यास में पूस की रात का अनोखा वर्णन किया है. मंगलवार को जिला में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जो कि समान्य से तीन डिग्री नीचे है.

वहीं जनवरी की कड़ाकें की सर्द अभी बाकी है. कड़ाके की ठंड को देखते हुये जिला प्रशासन ने इसके लिये तैयारियों की शुरुआत कर दी है. सरकार की ओर से अनुमंडलवार वस्त्रों की खरीद के लिये राशि का आवंटन किया गया है.

चारों अनुमंडल में कुल 3.82 लाख की राशि से वस्त्रों की खरीद होगी. यह राशि अनुमंडलों से प्रखंडों को आवंटित की जा रही है. समाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से अनुमंडलों को इस बाबत राशि आवंटित कर दी है. जहां से यह प्रखंडवार आवंटन हो रहा है. इस राशि से धोती, साड़ी, चादर, कंबल आदि की खरीद की जायेगी. इसका लाभ वैसे परिवारों को मिल सकेगा.
जो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे है. इन्हें इस राशि से खरीदे गये वस्त्र उपलब्ध कराये जायेगें. ठंड में सरकार की ओर से मिलने वाली यह सहायता ऐसे लोग खासकर बुजुर्गों के लिये वरदान साबित होगा जो कड़ाके की ठंड में बेसहारों की तरह जीवन बसर कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें