रामबाबू चौक तक हटा अतिक्रमण
Advertisement
अभियान. शहर में दूसरे दिन भी चली जेसीबी
रामबाबू चौक तक हटा अतिक्रमण समस्तीपुर : स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बुधवार को भी शहर में अतिक्रमण खाली कराया. शहर के चीनी मिल चौक से शुरू हुआ अभियान स्टेशन रोड में प्रवेश कर गया. हालांकि इसे राम बाबू चौक पर पहुंच कर रोक दिया गया है. लेकिन प्रशासन का कहना है कि यह लगातार जारी […]
समस्तीपुर : स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बुधवार को भी शहर में अतिक्रमण खाली कराया. शहर के चीनी मिल चौक से शुरू हुआ अभियान स्टेशन रोड में प्रवेश कर गया. हालांकि इसे राम बाबू चौक पर पहुंच कर रोक दिया गया है. लेकिन प्रशासन का कहना है कि यह लगातार जारी रहेगा.
दूसरे दिन के अतिक्रमणमुक्ति अभियान के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों को कोई विशेष मशक्कत नहीं करनी पड़ी क्योंकि लगातार मिल रही सूचनाओं को मद्देनजर अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकान को दायरे में समेट लिया था. जिसके कारण प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ चल रहे नगर परिषद का जेसीबी को यूं ही इधर उधर घूमते हुए देखा गया.
कुछ स्थानों पर जेसीबी द्वारा उन प्रचार संसाधनों को नोच डाला गया जो आवागमन की राह में बाधक बन सकते थे. इसके साथ ही स्टेशन रोड में बनायी गयी पक्की नालियों के आगे मिट्टी की भराई कर राह में रोड़े अटकाने वाले टिले को तोड़ा गया. वहीं जहां कहीं भी इसे पक्का कर लिया गया था उसे भी प्रशासन ने तोड़ कर साफ कराया. इसके कारण कई स्थानों पर उन प्रतिष्ठान संचालकों को मायूस देखा गया जिनका व्यवसाय इसके कारण प्रभावित हो सकता है.
हालांकि प्रशासन ने इसकी परवाह नहीं करते हुए अपना अभियान जारी रखा. दोपहर करीब एक बजे राम बाबू चौक पर पहुंचते ही अधिकारियों ने इस अभियान को विराम दे दिया.
इसके साथ ही अगले दिन अभियान को आगे बढाने की बात कह कर उन अतिक्रमणकारियों को सावधान करने का प्रयास किया जिनकी वजह से शहर में ट्राफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त हो जाती है. अभियान में एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रज्जवल, बीडीओ डा. भुवनेश मिश्र, सीओ समीर कुमार शरण, नगर थाने के साथ भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement