समस्तीपुर : सिविल सर्जन डाॅ अवध कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को दिये. चिकित्सकों से रू-ब-रू होते हुए सीएस ने उन्हें ससमय अस्पताल में आने का निर्देश दिया.
ताकि इससे मरीजों को राहत मिलेगी. सीएस ने इस दौरान ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, शिशु वार्ड, प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी केंद्र समेत अन्य सेहत विभाग से जुड़े विभागों की निरीक्षण किया. यहां उपस्थित कर्मियों व चिकित्सकों को कई अहम दिशा निर्देश भी दिये. इस दौरान सीएस ने बताया कि अस्पताल में लोग दलालों से से सावधान रहें. इसको लेकर अस्पताल परिसर में इस संबंध में सूचना चस्पा दी गयी है.
उन्होंने बताया कि सेहत विभाग से जुड़ी विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे विकलांगता प्रमाण पत्र, सेहत प्रमाण पत्र, पैथोलॉजी जांच, टीकाकरण कार्य नि:शुल्क है. इसमें अगर कोई शिकायत आती है तो संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को इसकी सूचना अविलंब दें, संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई होगी. मौके पर डा. एवी सहाय, स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत रामानंद समेत कई चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.