7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध दवा बरामद

समस्तीपुर : ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सोमवार को शहर के बसंत मार्केट स्थित दवा दुकान में छापेमारी की. इस दौरान प्रीति ड्रग एजेंसी के थौक विक्रेता के यहां दवा का एक गोदाम मिला है. जिसमे अवैध रूप से लाखों की दवाएं रखी गयी थी. विभाग के अधिकारियों ने गोदाम में रखे सभी दवाओं […]

समस्तीपुर : ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सोमवार को शहर के बसंत मार्केट स्थित दवा दुकान में छापेमारी की. इस दौरान प्रीति ड्रग एजेंसी के थौक विक्रेता के यहां दवा का एक गोदाम मिला है. जिसमे अवैध रूप से लाखों की दवाएं रखी गयी थी. विभाग के अधिकारियों ने गोदाम में रखे सभी दवाओं को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. छापेमारी दल अगुवाई कर रही दरभंगा प्रमंडल के औषधी अनुज्ञप्ति पदाधिकारी नीलिमा कुमारी ने बताया कि विभाग के द्वारा चार दिनों की रुटीन छापेमारी शुरू की गयी है.

आज पहले दिन बसंत मार्केट स्थित प्रीति ड्रग एजेंसी में छापेमारी गयी. छापेमारी के दौरान कई तरह की अनियमिततायें भी उजागर हुई है. जिसकी जांच की जा रही है. वहीं दुकान से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर गली में इसी एजेंसी का एक गोदाम भी मिला, जो अवैध है. इसको लेकर एजेंसी के संचालक पर ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. वहीं गोदाम में रखी दवाओं को जब्त कर उसे सील किया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक दवाओं के साथ-साथ एजेंसी से संबंधित अभिलेखों की जांच की जा रही थी.
इधर, छापेमारी की सूचना मात्र से ही दवा माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. शहर में दवा मंडी के लिए मशहुर मूलचंद रोड एवं बसंत मार्केट में दिन भर दुकानदारों के बीच दहशत व्याप्त रहा. छापेमारी के डर से कई दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गये. छापेमारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी अरविंद कुमार एवं नगर थाना के एसआई मसीर आलम के नेतृत्व में भारी संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती भी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें