Education news from Samastipur:विद्यापतिनगर : विद्यापति प्लस टू विद्यालय दक्षिण में मंगलवार को मेधा सम्मान का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया. प्रभारी बीईओ सह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार व एचएम अमित भूषण ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. संचालन शिक्षक राजीव कुमार ने किया. मेधा सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक के अलावे नवम और ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चे को प्रशस्ति पत्र ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कुल साठ छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. इनमें नुदरत जहां, काजल कुमारी, सौरभ, रौशन, कौशल, आनंद, राविया खातून, सोनू कुमार, वागीशा रानी, प्रियांशी, निशा, आदित्य कुमार, सुप्रिया, अंशु, सुगंधा, शिवानी कुमारी शामिल हैं. समारोह को प्रभारी बीईओ व एचएम के अलावा पूर्व एचएम देवेंद्र प्रसाद महतो, शैलेश कुमार सिंह, भूपेंद्र नारायण सिंह, उदय शंकर सिंह, नागेंद्र शर्मा, संतोष कुमार ने संबोधित किया. मौके पर विद्यालय के विपिन कुमार सिंह, अनिता पासवान, प्रीति कुमारी, राजीव कुमार, विनोद कुमार साह, उमेश कुमार, कुमारी मांडवी, आशा कुमारी, बलराम कुमार शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है