रोसड़ा. सरकारी सड़क की भूमि को अतिक्र मणमुक्त कराने की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम व डी.सी.एल.आर. को आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि भिरहा दक्षिण पंचायत के ढट्ठा गांव स्थित विश्वकर्मा चौक से नव निर्मित पंचायत सचिवालय जाने वाली सड़क में करीब 3 किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सड़क की भूमि को अतिक्रिमत कर लिया गया है. इतना ही नहीं सड़क की भूमि में मिट्टी व ईंट डालकर दरवाजा का बैठकी बना लेने की बात कही गयी है. जिससे सड़क काफी संकीर्ण हो गयी है. आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही कहा है कि गांव से मुख्य मार्ग पर जाने का एकमात्र यह सरकारी सड़क है जो फिलहाल काफी तंग हालात में है और कच्ची सड़क होने के कारण पूरे सड़क में कीचड़ भर गया है. जिससे वाहन तो क्या पैदल भी निकलने में शरीर में हर हाल में कीचड़ लगना निश्चित है. ऐसी हालात में गांव के लोगों में उबाल आ गया है. साथ ही कहा है कि विरोध करने पर अतिक्र मणकारियों द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट की नौवत आ जाती है. जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. आवेदकों ने यथाशीघ्र सड़क को अतिक्र मणमुक्त कराने एवं उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन देने वालों में रामाशीश महतो, रामचंद्र महतो, बबलू महतो,भीम कुमार, राम नरेश महतो, शंकर महतो, बैजनाथ महतो, ललन शर्मा, राम उद्देश्य महतो, राजेश महतो, राम सखी देवी, सुलैना देवी, सुनीता देवी, अमृता देवी, बैकुंठ महतो, शंकर ठाकुर, सरोज कुमार यादव, अनिल कुमार, लक्षमी दास, रीत लाल दास, कुलदीप बैठा एवं सरोज कुमार रजक आदि हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
आवेदन दे सड़क अतिक्रममुक्त कराने की लगायी गुहार
रोसड़ा. सरकारी सड़क की भूमि को अतिक्र मणमुक्त कराने की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम व डी.सी.एल.आर. को आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि भिरहा दक्षिण पंचायत के ढट्ठा गांव स्थित विश्वकर्मा चौक से नव निर्मित पंचायत सचिवालय जाने वाली सड़क में करीब 3 किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर कुछ स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement