रोसड़ा. क्षेत्र के लोग विद्युत के लो-वोल्टेज से इन दिनों काफी परेशान हैं. वोल्टेज का घटना बढ़ना निरंतर जारी रहता है़ जिससे पंखा एंव बल्व समेत टीवी, फ्र ीज आदि नहीं चल पाते हैं़ किसी-किसी गांव मेंं तो इतना कम वोल्टेज रहता है कि बिजली रहते हुए भी लोगों को लालटेन का सहारा लेना पड़ता है़ वोल्टेज मेंं कमी के कारण लोगों के घरों में लगे मोटर के नहीं चलने से पानी टंकी भरने में परेशानी होती है़ खासकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है़ इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत कंपनी के कर्मी बताते हैं कि विभूतिपुर पावर हाउस से रोसड़ा सब-स्टेशन को विद्युत आपूर्त्ति की जाती है जिसमें उपभोक्ताओ को 220 वोल्ट विद्युत आपूर्त्ति के लिए पावर स्टेशन को 400 वोल्ट विद्युत की आवश्यकता होती है़ विद्युत कर्मी का कहना है कि विगत कुछ माह से दिन में 350 वोल्ट एंव शाम के बाद रात्रि में मात्र 250 वोल्ट विद्युत की ही आपूर्त्ति की जाती है़ इसका कारण लोड बढ़ना बताया जाता है़ कर्मी ने बताया कि सब-स्टेशन को 350 वोल्ट मिलने के बाद उपभोक्ता को मात्र 150-160 वोल्ट एंव 250 वोल्ट मिलने पर उपभोक्ता का मात्र 110 वोल्ट ही विद्युत आपूर्त्ति मिल पाती है़ जिस कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है़ उन्होने बताया कि सब-स्टेशन को लगातार 400 वोल्ट विद्युत आपूर्त्ति की जायेगी तो उपभोक्ताओ के बीच लो वोल्टेज की समस्या दूर हो जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
लो वोल्टेज से उपभोक्ता हलकान
रोसड़ा. क्षेत्र के लोग विद्युत के लो-वोल्टेज से इन दिनों काफी परेशान हैं. वोल्टेज का घटना बढ़ना निरंतर जारी रहता है़ जिससे पंखा एंव बल्व समेत टीवी, फ्र ीज आदि नहीं चल पाते हैं़ किसी-किसी गांव मेंं तो इतना कम वोल्टेज रहता है कि बिजली रहते हुए भी लोगों को लालटेन का सहारा लेना पड़ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement