ससुरालियों पर विवाहिता को जलाकर मार डालने का आरोपमायकेवालों को नहीं दी गयी मौत की सूचना, पहुंचने पर मिली मौत की जानकारीदलसिंहसराय, प्रतिनिधिथानाक्षेत्र के हरिशंकरपुर पंचायत के कोनहर टोले में एक विवाहिता को जला कर मार डालने और फिर मायके वालों को सूचना दिये बगैर दाह संस्कार कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ मृतका राजेश साह उर्फ गोरेलाल की पत्नी गर्भवती वीणा कुमारी (20) बतायी जाती है़ घटना की सूचना पर उसके मायके मोहिउद्दीनगर के कल्याणपुर बस्ती से पहुंचने पर उसके पिता विमल साह व अन्य परिजनों को पुत्री की लाश भी नहीं मिल सकी़ हालांकि मामले को स्थानीय स्तर पर रफा-दफा करने के प्रयास भी चल रहे थे़ संवाद प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी़ उधर, थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने कहा कि ऐसी किसी घटना की सूचना अब तक किसी पक्ष ने उन्हें लिखित रूप से नहीं दी गयी है़ वहीं घटना को लेकर थाना के बाहर मृतका के मायके से पहुंचे उसके भाई मोहन, टुनटुन व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वीणा की शादी करीब दो वर्ष पूर्व राजेश के साथ हुई थी़ इन दिनों वह गर्भवती थी़ उसकी मौत हो जाने की सूचना भी उसके ससुराल वालों ने नहीं दी गई. किसी तरह जानकारी मिलने पर जब उसके ससुराल आये तो उनकी वीणा की लाश भी उनलोगों को नहीं मिली़ वहीं जला कर मार डालने व उनलोगों के पहुंचने से पूर्व ही उसका दाह संस्कार कर दिये जाने की बात पता चली़ पूछने पर भी कोई जानकारी नहीं दी गयी़
BREAKING NEWS
Advertisement
विवाहिता की मौत के बाद लाश को किया गायब
ससुरालियों पर विवाहिता को जलाकर मार डालने का आरोपमायकेवालों को नहीं दी गयी मौत की सूचना, पहुंचने पर मिली मौत की जानकारीदलसिंहसराय, प्रतिनिधिथानाक्षेत्र के हरिशंकरपुर पंचायत के कोनहर टोले में एक विवाहिता को जला कर मार डालने और फिर मायके वालों को सूचना दिये बगैर दाह संस्कार कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement