10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की निकली बरामद बाइक

कल्याणपुर. 15 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के लदौरा से बरामद बाइक चोरी की निकली़ मामले में मुजफ्फरपुर जिले के पीयर थाना की पुलिस अनुसंधान के लिए कल्याणपुर पहुंचकर बाइक के बारे में जानकारी ली़ लगभग 26 जून को पीयर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी़ वैसे कल्याणपुर पुलिस ने 1 जुलाई को […]

कल्याणपुर. 15 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के लदौरा से बरामद बाइक चोरी की निकली़ मामले में मुजफ्फरपुर जिले के पीयर थाना की पुलिस अनुसंधान के लिए कल्याणपुर पहुंचकर बाइक के बारे में जानकारी ली़ लगभग 26 जून को पीयर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी़ वैसे कल्याणपुर पुलिस ने 1 जुलाई को ही बाइक चोरी की होने की आशंका जाहिर की थी़ थानाध्यक्ष का कहना है कि बाइक में लगे सामान एवं नंबर प्लेट संबंधित कुछ कागजात देखने पर मामले की संदिग्धता को समझते हुए कल्याणपुर पुलिस ने बाइक चोरी की घोषित कर दी थी़ अनुसंधान के क्रम में मामला सही पाया़ जानकारी के अनुसार 15 दिन पूर्व लदौरा निवासी रामभरोस सिंह के पुत्र मनीष कुमार के साथ सुनील सहनी द्वारा लदौरा बांध के पास छिनतई का प्रयास किया गया था़ शोर मचाने पर ग्रामीणों द्वारा घिरता हुआ देख मौके से सुनील सहनी फरार हो गया, लेकिन उसके द्वारा उपयोग में लाया गया बाइक एवं पिस्टल ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया था़ अनुसंधान के क्रम में बाइक मालिक की पहचान वारिसनगर थाना निवासी रामाधार ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर के रूप में हुई है़ संजय ठाकुर का बताना है कि उनके भाई राम कुमार शर्मा द्वारा 25 जून को दवा लाने के क्रम में पीयर गये थे जहां से उनकी बाइक गायब हो गयी. जिसकी गुमशुदगी की सूचना बाइक सवार ने पीयर थाने में दी थी़ बाइक बरामदगी के साथ पुलिस ने जोर शोर से आरोपी की तलाश में जुट गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें