विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया वार्ड संख्या सात निवासी मो. रजाक की पुत्री सहाना बेगम की साहस ने रंग दिखा ही दिया. बीते बुधवार की रात गांव के ही मसजिद में बच्चे के पिता मो. जियाउल ने इमाम मो. शाहिद से कुरान शरीफ को साक्षी मान कर निकाह कबूल कर लिया. इसके साथ ही बच्चे को पिता का नाम दिलवाने के लिए पिछले कई दिनों सहाना का जारी संघर्ष कामयाब हो गया. मुखिया शंभू कुमार दास व ग्रामीणों की उपस्थिति में सहाना के पति उसे विदा कर अपने घर ले गये. बताते चलें कि गत दिनों स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सहाना ने एक पुत्र को जन्म दिया था. अस्पताल के रजिस्टर में इस बच्चे के पिता के नाम के आगे मो. इनीफ के पुत्र मो. जियाउल का नाम दर्ज कराया गया था. इससे युवक इनकार कर दिया. इसके बाद सहाना ने बच्चे को उसके पिता का नाम दिलाने के लिए संघर्ष करने का मन बना लिया. इसके बाद माकपा के अंचल मंत्री अजय कुमार, स्थानीय सरपंच व थानाध्यक्ष ने बच्चे को न्याय दिलाने के लिए सामाजिक स्तर पर पहल शुरू कर दी. इसने रंग दिखाया और जियाउल ने सहाना से निकाह कबूल कर लिया. इसके बाद इस मामले का पटाक्षेप हो गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
निकाह के साथ पिता ने स्वीकार किया बच्चे को
विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया वार्ड संख्या सात निवासी मो. रजाक की पुत्री सहाना बेगम की साहस ने रंग दिखा ही दिया. बीते बुधवार की रात गांव के ही मसजिद में बच्चे के पिता मो. जियाउल ने इमाम मो. शाहिद से कुरान शरीफ को साक्षी मान कर निकाह कबूल कर लिया. इसके साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement