शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन सचिव मनोज कुमार सिंह के 13 वर्षीय पुत्र को सोमवार को अपराधियों ने अगवा कर लिया. इसको लेकर जदयू नेता ने मंगलवार को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है. इधर, पटोरी डीएसपी राजेंद्र सिंह बताया कि सभी सीमावर्ती थानों को सूचना दे दी गयी है. सीमावर्ती रास्तों पर चौकसी बढ़ा कर वाहनों की जांच की जा रही है.
बताया जाता है कि जदयू नेता का पुत्र साकेत कुमार अपने गांव डुमरी उत्तरी स्थिति घर से सोमवार की दोपहर कलम खरीदने की बात कह कर बाजार के लिए निकला था. इसके बाद वह देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा. शाम होने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चल सका.
इसके बाद चिंतित परिजनों ने अपने सगे संबंधियों के यहां भी उसकी तलाश की. कहीं से कोई सूचना नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने मोहनपुर ओपी में घटना की सूचना दी. घटना को लेकर मंगलवार की सुबह पटोरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. परिजनों ने आशंका जतायी है कि अज्ञात अपराधियों ने उसके पुत्र का अपहरण कर लिया है.
हालांकि, किसी ने इसको लेकर परिजनों से अब तक संपर्क नहीं किया है. इसके कारण अपहरण के पीछे की मंशा का पता नहीं चल पा रही है. साकेत गांव के ही विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है. दूसरी ओर अपहरण की सूचना मिलने के बाद से जदयू नेता के घर मिलने-जुलने वालों का तांता लग गया है.