कल्याणपुर. स्थानीय पीएचसी में नये प्रभारी राजेंद्र मिश्र के द्वारा 19 मई को प्रभार लिया गया था. लेकिन इतने समय बाद भी प्रभार नहीं मिलने से दो सौ कर्मियों का वेतन भुगतान अधर में लटका है़ इससे स्थानीय कर्मियों में भारी आक्रोश है़ मामले में प्रभारी का बताना है कि पूर्व प्रभारी शिवनाथ शरण के छुट्टी में होने के कारण एवं कार्यालय में कैश बुक अपडेट नहीं होने का हवाला देते हुए प्रभार का पेच फं सा हुआ है़ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएस ने 8 जून को पत्र जारी कर 24 घंटे के भीतर प्रभार देने का आदेश दिया था़ जो अब तक लंबित है़ इस मामले से कर्मियों में आक्रोश है़ इस कर्मचारी संघ के नेता अरविंद कुमार ठाकुर का बताना है कि एक सप्ताह के भीतर प्रभार के साथ-साथ भुगतान नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही है़नवसाक्षरों को मिलेगी तकनीकी शिक्षाकल्याणपुर. स्थानीय बीआरसी में नव साक्षरों की जिंदगी को संवारने के उद्देश्य से साक्षरता कर्मियों द्वारा तकनीकी ज्ञान देकर स्वावलंबी बनाने की प्रक्रिया शुरू की है़ इस बात को लेकर साक्षरता समन्वयक हरिवंश द्वारा प्रेरकों की एक बैठक हुई. इसमें इसे लागू करने के लिए विभागीय जानकारी के साथ मंत्रणा की गयी. इसको लेकर 31 पंचायतों में केंद्र खोलकर दस ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाना है़ जिनमें सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन, फेब्रिक पेंटिंग, मधुमक्खी पालन, खाद्य प्रशंसकरण, फोटोग्राफी, स्क्रीन प्रिंटिंग, कृषि एवं इलेक्ट्रिक है़ मौके पर अर्जुन सहनी, राजमनी सहित दर्जनों प्रेरक उपस्थित थे.
Advertisement
प्रभार के पेच में फंसा कर्मियों का वेतन
कल्याणपुर. स्थानीय पीएचसी में नये प्रभारी राजेंद्र मिश्र के द्वारा 19 मई को प्रभार लिया गया था. लेकिन इतने समय बाद भी प्रभार नहीं मिलने से दो सौ कर्मियों का वेतन भुगतान अधर में लटका है़ इससे स्थानीय कर्मियों में भारी आक्रोश है़ मामले में प्रभारी का बताना है कि पूर्व प्रभारी शिवनाथ शरण के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement