फोटो संख्या : 16यात्रियों की शिकायत को मिलेगी पहली प्राथमिकता : वर्मासमस्तीपुर. यात्रियों की शिकायत पर पहली प्राथमिकता दी जायेगी. उक्त बातें पदभार ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र नारायण प्रसाद वर्मा ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर सीनियर डीसीएम कक्ष में कही. श्री सिन्हा ने कहा कि ट्रेनों के विलंब को लेकर रेल प्रशासन जागरूक है. इसके लिए परिचालन विभाग के अधिकारी सीनियर डीओएम बीके दास से बात की जा रही है. जिसमें हर हाल में मंडल से गुजरनेवाली ट्रेनों या स्थानीय जंक्शन से खुलनेवाली ट्रेनों की समय सीमा के अंदर ही हर हाल में समय से चलेगी. विलंब होने पर या यात्रियों की शिकायत मिलने पर दोषी कर्मियों पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. बिना टिकट यात्रा करनेवालों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पूरे मंडल में हर रेलखंड पर बस रेड के अलावा मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. एक कमेटी बनाया जा रहा है. जिसमें डीसीएम वीरेंद्र मोहन के अलावा एसीएम यूएस जायसवाल सहित सभी डीसीआइ के अलावा सुपरवाइजर को लगाया जायेगा. हर रेलखंड पर अलग टीम इसका नेतृत्व करेगी. श्री सिन्हा ने कहा कि हरसंभव प्रयास होगा कि बिना टिकट यात्रा को हर हाल में रोका जाये. डीआरएम सुधांशु शर्मा से बात की जा रही है उनके दिशा निर्देश का पालन किया जायेगा. बता दें कि श्री सिन्हा मुजफ्फरपुर के जेडआरटीआइ से मुख्यालय ने सीनियर डीसीएम के रूप में भेजा है. पूर्व में सीनियर डीसीएम जफर आजम को मुजफ्फरपुर के जेडआरटीआइ में उन्हें भेजा गया है. श्री सिन्हा के आने के बाद मंडल के अधिकारी के अलावा डीसीआइ सहित सभी सीएस बारी बारी से मिलने उनके कक्ष में विभाग के बात की जानकारी दी. मौके पर वाणिज्य विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिना टिकट चलने वालों लोगों पर होगी कार्रवाई : सीनियर डीसीएम
फोटो संख्या : 16यात्रियों की शिकायत को मिलेगी पहली प्राथमिकता : वर्मासमस्तीपुर. यात्रियों की शिकायत पर पहली प्राथमिकता दी जायेगी. उक्त बातें पदभार ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र नारायण प्रसाद वर्मा ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर सीनियर डीसीएम कक्ष में कही. श्री सिन्हा ने कहा कि ट्रेनों के विलंब को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement