धान बीज से वंचित रह गये अधिकतर कृषकप्रखंड परिसर में लगा था खरीफ शिविरखानपुर. प्रखंड परिसर में बुधवार को आयोजित खरीफ धान बीज वितरण शिविर में प्रचार प्रसार के अभाव में किसान नहीं जुट सके़ जिस कारण अधिकतर किसान इस लाभ से वंचित रह गये़ वहीं अधिकतर किसानों में इसको लेकर आक्रोश देखा गया़ हालांकी कुछ स्टॉल पर किसानों की उपस्थिति नगण्य देखी गयी़ सूत्रों की माने तो वैसे ही किसानों की उपस्थिति देखी गयी जिन्हें शिविर की जानकारी ईद गिर्द से मिली थी़ ऐसे में अधिकतर किसान इस लाभ से वंचित होने की उम्मीद है़ विगत वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष किसानों की काफी नगण्य उपस्थिति थी जिन्हें बीज स्टाल पर धान का बीज लेते दिखे गये़ वहीं अपने कामों को लेकर प्रखंड कार्यालय आये कई किसानों ने बताया की इस शिविर की जानकारी हमलोगों को नहीं थी. जिस कारण बीज लेने से वंचित रह गये़ इधर उपप्रमुख हेमंत सिंह, मुखिया रामनरेश राय, शिवनारायण राय आदि ने बताया की शिविर का प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण अधिकतर किसान शिविर मे उपस्थित नहीं हो सके़ इसकी जानकारी होती तो किसानों की काफी भीड़ जुटती़ वहीं कई लोगों व किसान सलाहकारों का बताना है कि यह शिविर फ्लॉप साबित हो रहा है़ किसान सलाहकारों के हड़ताल पर जाने के कारण शिविर में किसान नहीं पहुंच सके़ इधर बीएओ रामप्रसाद सिंह से पूछने पर बताया कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किसानों को जानकारी दी गयी है़
BREAKING NEWS
Advertisement
जानकारी के अभाव में नहीं जुटे किसान
धान बीज से वंचित रह गये अधिकतर कृषकप्रखंड परिसर में लगा था खरीफ शिविरखानपुर. प्रखंड परिसर में बुधवार को आयोजित खरीफ धान बीज वितरण शिविर में प्रचार प्रसार के अभाव में किसान नहीं जुट सके़ जिस कारण अधिकतर किसान इस लाभ से वंचित रह गये़ वहीं अधिकतर किसानों में इसको लेकर आक्रोश देखा गया़ हालांकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement