7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्पदंश से लड़की की मौत, लड़का बेहोश

रोसड़ा. थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में दो बच्चो को विशैले सर्प ने बुधवार की सुबह डंस लिया़ जिससे बुधन पंडित की नौ वर्षीया पुत्री रिंकु कुमारी की मौत हो गयी़ वहीं दूसरा उपेंद्र पंडित का 12 वर्षीय पुत्र भुवन पंडित का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है़ जानकारी के अनुसार मृतक लड़की सुबह के […]

रोसड़ा. थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में दो बच्चो को विशैले सर्प ने बुधवार की सुबह डंस लिया़ जिससे बुधन पंडित की नौ वर्षीया पुत्री रिंकु कुमारी की मौत हो गयी़ वहीं दूसरा उपेंद्र पंडित का 12 वर्षीय पुत्र भुवन पंडित का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है़ जानकारी के अनुसार मृतक लड़की सुबह के करीब छह बजे अपने घर के पीछे झाड़ी में खेल रही थी. ़इसी दौरान एक बिल से सर्प निकलकर उसे डस लिया़ लड़की की हालत नाजुक देख परिजनों ने करीब एक घटे बाद इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया़ परिजनों ने मृतक को वापस घर ले गये़ घर में कोहराम मचा था ़इसी क्रम में दूसरा लड़का जो मृतक का चचेरा भाई है मृतक को देखने के लिये जाने के क्रम में उसे भी सर्प डस कर बिल में घुस गया़ आनन फानन में परिजनों ने उसे भी अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जिसकी हालत ठीक है़ डा. बीडी महतो ने बताया कि लड़के मं सर्प के विष का कोई सिंपटम नहीं पाया गया है. इधर मृतक के परिवार एवं गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें