18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम से गायब सेविकाओं से स्पष्टीकरण का आदेश

राशि के अभाव में इस माह भी नहीं हो सकेगी टीएचआर का वितरणजिला महिला सम्मान के संदर्भ मे होगा जागरुकता अभियानसमस्तीपुर0 कायोंर् से लापरवाही की गाज सेविकाओं पर गिरी है. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम से नदारद रहने वाली सेविकाओं से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु ने दिया है. जिला बाल विकास कोषांग की समीक्षात्मक […]

राशि के अभाव में इस माह भी नहीं हो सकेगी टीएचआर का वितरणजिला महिला सम्मान के संदर्भ मे होगा जागरुकता अभियानसमस्तीपुर0 कायोंर् से लापरवाही की गाज सेविकाओं पर गिरी है. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम से नदारद रहने वाली सेविकाओं से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु ने दिया है. जिला बाल विकास कोषांग की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. अध्यक्षता डीएम एम राम चंद्रु डु ने की. इसमें सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों से लगातार निरीक्षण करने का आदेश दिया. साथ ही स्नीप योजना के तहत केंद्रों में अन्न प्राशन तय तिथियों पर आहूत हो. सभी केंद्रों में इसकी सौ फीसदी आयोजन को कहा गया. इसके लिये स्नीप के पदाधिकारियों क ो उचित दिशा निर्देश दिया. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों ने इस माह टीएचआर वितरण में राशि की कमी होने की बात बैठक में कही. जिसके कारण टीएचआर वितरण क ो लेकर ऊहापोह की स्थिति है. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण सेविका व सहायिका की चयन प्रक्रिया 11 जुलाई के बाद अब पुन: शुरु की जायेगी. सीडीपीओ से सही समय पर रिपोर्ट प्रतिवेदित करने को कहा गया. सूचना अधिकार के तहत अब तक तैयार गतिविधियों की जानकारी देने का आदेश दिया गया. जिला महिला सम्मान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को हो इसके लिये इस योजना का प्रचार प्रसार करने को कहा गया. डीपीओ अखिलेश सिंह ने सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये कार्रवाई करने का आदेश दिया. मौके पर रेखा रानी , विभा कुमारी, श्वेता, कुमारी प्रगति सहित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षिकाएं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें