21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी मुंशी लूटकांड में प्राथमिकी दर्ज

रविवार की संध्या घटी थी घटनामुसरीघरारी से मोटरसाइकल हुआ बरामददो संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारीप्रतिनिधि, वारिसनगरमथुरापुर घाट पर रविवार की संध्या निरंजन कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी से अपराधियों ने ढाई लाख रु पये मोटरसाइकिल समेत लूट लिये. इस संबंध में इस लूटकांड के शिकार लगुनिया सूर्यकंठ निवासी अरविंद कुमार साह ने एक प्राथमिकी थाने […]

रविवार की संध्या घटी थी घटनामुसरीघरारी से मोटरसाइकल हुआ बरामददो संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारीप्रतिनिधि, वारिसनगरमथुरापुर घाट पर रविवार की संध्या निरंजन कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी से अपराधियों ने ढाई लाख रु पये मोटरसाइकिल समेत लूट लिये. इस संबंध में इस लूटकांड के शिकार लगुनिया सूर्यकंठ निवासी अरविंद कुमार साह ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि वह बाजार समिति स्थित निरंजन कंपनी में पिछले 18 वषार्ें से कार्यरत हैं. कंपनी चीनी का थोक खरीदारी कर थोक में बेचने का कारोबार करती है. कंपनी के मालिक प्रेम कुमार अग्रवाल सूरत में रहते हैं. यहां का सारा व्यवसाय इन्हीं के हवाले है. वहां प्रत्येक दिन व्यवसाय पश्चात बिक्र ी का सारा रुपया लेकर पेठिया गाछी स्थित घर पर आते थे. अगले दिन उन रुपयों को एचडीएफसी बैंक में जमा कर देता था. इनका बताना है कि रविवार की संध्या सात बजे के करीब बिक्र ी का लगभग ढाई लाख रु पये मोटरसाइकल की डिक्की में रखकर मथुरापुर घाट स्थित पुल पर पहुंचे तो दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों ने घेर लिया. पिस्तौल के बल पर रुपये और मोटरसाइकिल छीन कर भाग गये. इधर घटना के बाद मुसरीघरारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार व ओपी अध्यक्ष शंकर प्रसाद साह ने लाटबसेरा गांव स्थित एनएच पर शिक्त पेट्रोल पंप के आगे सड़क किनारे से लूटी गयी मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. साथ ही मथुरापुर गांव से दो संदिग्ध इन्दु सदा तथा गुड्डू महतो जो रंगदारी मामले में जमानत पर हैं उसको हिरासत में ले पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें