21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसान होगी लंबी दूरी की यात्रा, अब यहां तक दौड़ेंगी बिहार से गुजरने वाली चार ट्रेनें

Bihar Train: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर मंडल की चार ट्रेनों के रूट विस्तार को मंजूरी दी है. रेलवे के इस फैसले से कोसी और सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलेगी.

Bihar Train: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर मंडल की चार ट्रेनों के रूट विस्तार को मंजूरी दी है. रेलवे के इस फैसले से कोसी और सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलेगी.

एसएमवीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

मिली जानकारी के अनुसार एसएमवीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (22352) अब सहरसा तक दौड़ेगी. यह बेंगलुरु से 13:50 बजे चलकर पाटलिपुत्र होते हुए शाम 16:50 बजे सहरसा पहुंच जाएगी. वहीं, वापसी में यह सहरसा से 13:35 बजे चलकर अगले दिन 16:35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.

अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस

अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस (14604) ट्रेन का विस्तार नरपतगंज तक किया गया है. यह सहरसा से होते हुए रात 23:30 बजे नरपतगंज पहुंच जाएगी. वहीं, वापसी में नरपतगंज से 13:15 बजे चलकर सहरसा होते हुए अमृतसर पहुंचेगी.

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस

वहीं, पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (12149/12150) को सुपौल तक बढ़ाया गया है. नए नंबर 11401/11402 के साथ यह पुणे से 21:05 बजे चलकर दानापुर होते हुए 13:15 बजे सुपौल पहुंच जाएगी. जबकि, वापसी में सुपौल से 14:30 बजे चलकर अगले दिन 04:00 बजे यह ट्रेन पुणे पहुंचेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस अब सहरसा तक

अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) अब सहरसा तक चलेगी. यह अहमदाबाद से 00:35 बजे चलकर रात 22:55 बजे सहरसा पहुंच जाएगी. वहीं, वापसी में सहरसा से 16:40 बजे चलकर अगले दिन 11:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें: अब गोरखपुर जाना होगा आसान, बिहार में 11 करोड़ से इस सड़क का होगा चौड़ीकरण

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel