21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब गोरखपुर जाना होगा आसान, बिहार में 11 करोड़ से इस सड़क का होगा चौड़ीकरण

Bihar Road: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पकडीदयाल और मुजफ्फरपुर के मीनापुर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. इस पर लगभग 11 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. अभी इस सड़क की चौड़ाई पांच मीटर है, जबकि चौड़ीकरण के बाद यह बढ़कर 10 मीटर हो जाएगी.

Bihar Road: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पकडीदयाल और मुजफ्फरपुर के मीनापुर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. इस पर लगभग 11 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. अभी इस सड़क की चौड़ाई पांच मीटर है, जबकि चौड़ीकरण के बाद यह बढ़कर 10 मीटर हो जाएगी.

पथ निर्माण विभाग ने दी स्वीकृति

इस सड़क विस्तार योजना के तहत सड़क किनारे नाला निर्माण भी किया जाएगा. इससे पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी के लोगों को गोरखपुर और नेपाल तक जाना बहुत ही आसान हो जाएगा. इससे लोगों के लिए व्यवसाय और रोजगार की संभावना बढ़ेगी. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग ने पूर्वी चंपारण के पथ प्रमंडल ढाका को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.

मीनापुर सड़क का होगा चौड़ीकरण

मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण के पकडीदयाल और मुजफ्फरपुर के मीनापुर सड़क का चौड़ीकरण व नाला का निर्माण कराया जाएगा. इससे पकड़ीदयाल और मीनापुर में लगने वाले जाम से राहगीरों को मुक्ति मिलेगी.

वर्तमान में सिंगल लेन है यह सड़क

अभी यह सड़क सिंगल लेन है और गोरखपुर से शिवहर, सीतामढ़ी व नेपाल तक की व्यवसायिक ट्रक इस रूट से होकर निकलती है. इस सड़क के सिंगल लेन होने की वजह से बड़ी संख्या में ट्रकों के आवाजाही से जाम लगता है. चौड़ीकरण के बाद इस सड़क से बड़े वाहनों का आवागमन सुचारू होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अधूरे निर्माण से फैला गंदा पानी

वहीं दूसरी ओर, मुजफ्फरपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड 47 में मुख्य सड़क किनारे नाला निर्माण का काम किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से इसका काम अधूरा छोड़ दिया है. इससे नाला में जमे पानी की निकासी नहीं हो होने की वजह से यह पूरी तरह गंदा हो चुका है. इस संबंध में मोहल्लेवासियों ने नगर आयुक्त से शिकायत की है. इसे लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए अविलंब निर्माण कार्य पूरा करवाते हुए नाला की सफाई कराने का अनुरोध किया गया है.

इसे भी पढ़ें: यात्रियों को बड़ी सौगात! बिहार से चलने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों का बढ़ाया गया रूट, यहां जानिए डिटेल्स

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel