Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा 13 केंद्रों पर आयोजित की गई. सुबह से ही बड़ी संख्या में परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. जिसके लिए सुरक्षा और अनुशासन के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की कड़ी निगरानी में परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न हुई. परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले गहन जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या अव्यवस्था की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 8020 के विरुद्ध 4060 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 3960 अनुपस्थित रहे. परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर निकलते बच्चों के चेहरों पर आत्मविश्वास और खुशी स्पष्ट झलक रही थी. छात्रों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्र पर मौजूद थे. अपने बच्चों का हौसला बढ़ा रहे थे. पीएम श्री नवोदय विद्यालय, बिरौली के प्रधानाचार्य ने भी मौके पर पहुंच कर परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. व्यवस्थाओं की सराहना की. जवाहर नवोदय विद्यालय की यह प्रवेश परीक्षा ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. अब छात्र और अभिभावक प्रवेश परीक्षा के परिणाम को लेकर उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

