15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यंग के तीर से फुटेंगे हंसी के गुब्बारे

कार्यक्रम का लोगो लगा देंगे एक बार फिर होगा विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजनप्रभात खबर ने शुरू की तैयारी, जुटेंगे देश के जाने माने कविप्रतिनिधि, समस्तीपुर प्रभात खबर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. जहां कवियों के व्यंग के तीर श्रोताओं […]

कार्यक्रम का लोगो लगा देंगे एक बार फिर होगा विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजनप्रभात खबर ने शुरू की तैयारी, जुटेंगे देश के जाने माने कविप्रतिनिधि, समस्तीपुर प्रभात खबर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. जहां कवियों के व्यंग के तीर श्रोताओं को लोटपोट करेंगे. हंसी एवं ठहाकों से एक बार फिर शहर गूंजायमान हो उठेगा. कवियों के तरकस से निकले व्यंग के तीर से हंसी के गुब्बार फूटते नजर आयेंगेे. आगामी 24 मार्च की संध्या शहर के पटेल मैदान में प्रभात खबर द्वारा विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन जा रहा है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि शिरकत कर रहे हैं. हास्य कवि दिनेश बाबरा इस टीम का नेतृत्व करेंगे. हंसी की इस महफिल में उनका साथ जाने माने कवि अनिल चौबे, प्रतिभा शुक्ल, शशिकांत यादव, दिलीप शर्मा एवं अनिल तेजस. इन कवियों ने देश के विभिन्न स्थलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ रखा है. एक बार फिर जिलावासियों की एक संध्या को हास्य कवि सम्मेलन के माध्यम से प्रभात खबर खुशनुमा बनाने जा रहा है. कवि सम्मेलन को सफल बनाने में उत्तर बिहार के प्रायोजक गुरुकुल के अलावा पब्लिक सेंट्रल स्कूल खालिसपुर, मॉर्डन साइंस कोचिंग, द प्लेटफार्म, अलिशा इंटरप्राइजेज, शिक्षा वाटिका, लक्ष्मी भोग बासमती राइस, सेंट्रल पब्लिक स्कूल ताजपुर रोड, रियल मेरिट सेंटर सहप्रायोजक के रूप में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें