Advertisement
जहरीली शराब ने ले ली एक की जान!
विद्यापतिनगर : थाना के शेरपुर गांव के भरोसी यादव के पुत्र राजाराम यादव की मौत जहरीली शराब पीने से होलिका दहन के दिन गुरुवार को हो गयी़ अवैध शराब की दुकान व जहर के कारोबार एवं सामाजिक सरोकार वाले युवक की इससे हुई मौत से मातम में शामिल लोगों ने इस घटना की जानकारी दी […]
विद्यापतिनगर : थाना के शेरपुर गांव के भरोसी यादव के पुत्र राजाराम यादव की मौत जहरीली शराब पीने से होलिका दहन के दिन गुरुवार को हो गयी़ अवैध शराब की दुकान व जहर के कारोबार एवं सामाजिक सरोकार वाले युवक की इससे हुई मौत से मातम में शामिल लोगों ने इस घटना की जानकारी दी है़
अवैध कारोबारी को बचाने की जुगत में कतिपय लोगों ने इस घटना को प्रकाश में आने से दबाये रखा़ जब जिला के एसपी से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाये जाने की चर्चा ने गांव में तूल पकड़ा तब मामला प्रकाश में आया है़ बताया जाता है कि शेरपुर गांव एवं इसके निकटवर्ती मऊबाजार में अवैध देशी व विदेशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है़ इन दुकानों से खरीदी गयी शराब से तबीयत खराब लोगों की संख्या अधिक होने के बावजूद मामला प्रकाश में नहीं आ पाता़ ज्यादातर ऐसे लोग गरीब तबका के होते हैं.
बड़ी घटना के बाद ही त्रहिमाम का स्वर गूंजित होता है़ ग्रामीणों का बताना है कि होलिका दहन के दिन राजाराम गांव के मध्य विद्यालय के निकट अवैध शराब की दुकान से देशी शराब खरीदी थी़ वही पीने के बाद बेहोशी अवस्था में पास के खेत में सो गया़ घर वाले के खोजबीन पर मृत पाया गया़ मुखिया नीजु कुमारी के पति व पतंजलि योग पीठ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गांव के लोग हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर पुलिस कप्तान से अवैध शराब की हो रही बिक्री पर रोक लगाने की गुहार लगायेंगे.
जानकारी हो कि छह माह पूर्व इसे लेकर गांव में मुखिया की अध्यक्षता में बैठक हुई थी़ जिसमें नशाखोरी को बंद किये जाने पर आम सहमति बनी थी़ आर्थिक व समाजिक दंड का भी प्रावधान बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement