19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गतिरोध बरकरार : रैक को भेजा जा रहा मोकामा

भारतीय खाद्य निगम कर चुका है भुगतानसमस्तीपुर. केंद्रीय भंडार निगम, संवेदक व ट्रक मालिकों के बीच का गतिरोध मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस बीच भारतीय खाद्य निगम नें 28 हजार क्विंटल की गेहंू की रैक को मोकामा भेजने का फैसला किया है. वहीं दूसरी रैक अभी भी कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर लगी […]

भारतीय खाद्य निगम कर चुका है भुगतानसमस्तीपुर. केंद्रीय भंडार निगम, संवेदक व ट्रक मालिकों के बीच का गतिरोध मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस बीच भारतीय खाद्य निगम नें 28 हजार क्विंटल की गेहंू की रैक को मोकामा भेजने का फैसला किया है. वहीं दूसरी रैक अभी भी कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर लगी हुई है. वहीं खाद्यान्न उठाव में देरी को लेकर संवेदक को काली सूची में दर्ज करने की बात कही जा रही है. इस बाबत क्षेत्रीय प्रबंधक अर्जुन कुमार यादव ने कहा की खाद्यान्न उठाव व पहुंचाने के लिये केंद्रीय भंडारण को 20 व 25 फरवरी को विभाग नें 56,04,379 राशि का भुगतान किया जा चुका है. फिलहाल एफसीआइ के पास किसी तरह की राशि बकाया नहीं है. सीडब्लूसी व संवेदक के बीच का यह करार है. सीडब्लूसी की जवाबदेही है कि वह सही समय पर खाद्यान्न एफसीआइ के पास पहुंचाये. इस बाबत लिखित जानकारी जिलाधिकारी को भी भेजी जा रही है. वहीं संवेदक की ओर से 14 लाख की पेंडिग राशि का दावा किया गया है. हालांकि इस बीच राज्य भंडार निगम क ा भी खाद्यान्न का भी उठाव ठप है. जिसके साथ किसी तरह की भी मामला लंबित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें