बेहतर मानव विकास के साथ साथ समग्र विकास के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पितसमस्तीपुर. सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाइ) के तहत जिले के दो चयनित गांव क्रमश: कुबौली राम व वाजितपुर ग्राम को विकसित करने के लिए समग्र रूप से प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. डीएम एम. रामचंद्रुडु ने बताया कि एसएजीवाइ का उद्देश्य मात्र अवसंरचना विकास करने के अलावा गांव में और जनता के मन में कतिपय नैतिक भावनाएं उत्पन्न करना भी है. ताकि वे अन्य लोगों के लिए मॉडल बन सके. उन्होंने बताया कि वैयक्तिक विकास, मानव विकास, सामाजिक विकास के साथ साथ आर्थिक, पर्यावरण, बुनियादी सुविधाएं, सामाजिक सुरक्षा भी ध्यान दिया जायेगा. साथ ही ग्राम पंचायत के लिए एक ग्रामीण विकास योजना तैयार की जायेगी. इसमें प्रत्येक गरीब परिवार को गरीबी से उबारने में मदद करने पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बसे लाइन सर्वे किया जा चुका है. इस सर्वे का 2 प्रायोजन है विकास के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यमान परिदृश्य के ब्योरा का निर्धारण करना जिससे सुधार को समुचित रूप से चिह्नित किया जा सके. एवं भविष्य में होने वाले आर्थिक एवं मानव विकास क ी संभावनाओं के साथ साथ सुविधाओं एवं सेवाओं में कमियों और खामियों के मूल आंकड़े को उपलब्ध कराना है. इसी आधार पर कार्य नीति बनाकर योजनाओं का खाका तैयार किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
एसएजीवाइ : मॉडल के रूप में विकसित होंगे कुबौली राम व बाजितपुर ग्राम
बेहतर मानव विकास के साथ साथ समग्र विकास के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पितसमस्तीपुर. सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाइ) के तहत जिले के दो चयनित गांव क्रमश: कुबौली राम व वाजितपुर ग्राम को विकसित करने के लिए समग्र रूप से प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. डीएम एम. रामचंद्रुडु ने बताया कि एसएजीवाइ का उद्देश्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement