7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों को आमंत्रण देते एनएच में बने गड्ढे!

उड़ती धूल से परेशान होते पैदल व बाइक सवारबस स्टैंड के सामने सरदारगंज चौक, पगड़ा पुल में भी दिखते छोटे बड़े गड्ढेदलसिंहसराय. …हादसों को आमंत्रण देते राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह जगह बने छोटे बड़े गड्ढे. यह बात सुनने में अटपटा जरूर लगता है, मगर नजारा देखना हो तो एनएच 28 के स्थानीय बस स्टैंड के […]

उड़ती धूल से परेशान होते पैदल व बाइक सवारबस स्टैंड के सामने सरदारगंज चौक, पगड़ा पुल में भी दिखते छोटे बड़े गड्ढेदलसिंहसराय. …हादसों को आमंत्रण देते राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह जगह बने छोटे बड़े गड्ढे. यह बात सुनने में अटपटा जरूर लगता है, मगर नजारा देखना हो तो एनएच 28 के स्थानीय बस स्टैंड के सामने, सरदारगंज चौक के समीप व बलान नदी पर बने एनएच पगड़ा पुल में भी नजारे खुलेआम देखा जा सकता है. हद तो तब होती है जब सरदारगंज चौक के समीप टूटे फूटे सड़क से कोई बड़ी वाहन गुजरती है औन उनके पीछे पैदल, बाइक, साइकिल या रिक्शा सवार चल रहे हो तो सड़क से उड़ती धूल उनके शरीर पर होली की हुड़दंग याद दिलाने के लिए काफी होती है. वहीं पगड़ा पुल के बीचोबीच व उनके सड़क लिंक के समीप बड़े होते जा रहे गड्ढे दुर्घटनाओं की संभावना जताती प्रतीत होती है. लेकिन इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि इसे दुरुस्त करने की दिशा में संबंधित विभाग की सार्थक पहल नहीं दिखती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें