25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाकिम बने समन्वयक, विद्यालय से नहीं रहा कोई सरोकार

विभागीय नियम का नहीं हो रहा पालन अधिकारी का नहीं है अंकुशसमस्तीपुर. विभागीय उदासीनता कहे या अधिकारी की शिथिलता का लाभ 181 संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक भरपूर उठा रहे हैं़ समन्वयक अपने को हाकिम मानकर विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था में रुचि नहीं ले रहे हैं़ परिणामस्वरूप सभी प्रखंड के अधिकांश समन्वयक शिक्षा के दायित्व […]

विभागीय नियम का नहीं हो रहा पालन अधिकारी का नहीं है अंकुशसमस्तीपुर. विभागीय उदासीनता कहे या अधिकारी की शिथिलता का लाभ 181 संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक भरपूर उठा रहे हैं़ समन्वयक अपने को हाकिम मानकर विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था में रुचि नहीं ले रहे हैं़ परिणामस्वरूप सभी प्रखंड के अधिकांश समन्वयक शिक्षा के दायित्व से भागते नजर आ रहे हैं़ अधिकारी के नहीं रहने के कारण वे विद्यालय के बजाय अपने निजी कार्य में ज्यादा समय बिता रहे हैं़ इसका असर जहां शिक्षा व्यवस्था पर सीधा पर रहा है़ वहीं विद्यालय में दिन व दिन छात्रों की उपस्थिति में कमी भी दिखने लगी है़ विभागीय निर्देशानुसार संकुल संसाधन केन्द्र के समन्वयक अपने संकुल अधीनस्थ संचालित विद्यालय के शिक्षकों का शिक्षा से जुड़े समस्या का निपटारा करना़ संकुल में अपनी उपस्थिति दर्ज कर निर्धारित समय तक टूर प्रोग्राम का समय एवं स्थान प्रत्येक दिन पंजी में अंकित करना़ ताकि आवश्यकतानुसार समन्वयक से संपर्क स्थापित किया जा सके़ मगर प्रखंड के 20 सीआरसी केन्द्रों में अधिकांश केन्द्र में उक्त निर्देश का पालन नहीं हो पा रहा है़ ये समन्वयक महीना भर भी विद्यालय से गायब रहते हैं़ समन्वयक बने शिक्षक स्वयं अपने को अधिकारी का दर्जा मान मनोनुकूल कार्य करते हैं़ बीइओ रामनाथ राम का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है़ प्रत्येक दिन संकुल में उपस्थिति दर्ज नहीं करने, टूर प्रोग्राम का जिक्र नहीं करने वाले की जांच करायी जायेगी़ नियम के पालन नहीं करने वाले के विरुद्घ कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें