Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत विशेष शिविरों का आयोजन किया गया. बीडीओ विवेक रंजन के निर्देश पर यह शिविर बुधवार को सभी पंचायत में लगाये गये. यह अभियान सोमवार को शुरू हुआ था. तीसरे दिन भी शिविर सफलतापूर्वक चला. शिविरों में जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, आवास सहायक, आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका ने सहयोग किया. इनकी मदद से पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये. अब तक प्रखंड में 3225 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं. यह अभियान शुक्रवार तक जारी रहेगा. बीडीओ ने शिक्षा सेवक तालिमी मरकज एवं आशा कार्यकर्ताओं की कार्य प्रणाली से संतुष्ट होकर प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है