28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवरात्रि पर 3.30 बजे खुलेगा पाट

फोटो :::::13थानेश्वर मंदिर मे सीसीटीवी को ले ऊहापोहबाबा के रूद्राभिषेक के साथ विशेष शृंगारप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले के आस्था का केंद्र थानेश्वर स्थान मंदिर शिवरात्रि मनाने के लिये तैयार हो चुका है. संपूर्ण मंदिर परिसर में इस बाबत विशेष इंतजाम किये गये हैं. श्रद्धालुओं की सैलाब को देखते हुए इस बार बाबा का कपाट सुबह 3.30 बजे […]

फोटो :::::13थानेश्वर मंदिर मे सीसीटीवी को ले ऊहापोहबाबा के रूद्राभिषेक के साथ विशेष शृंगारप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले के आस्था का केंद्र थानेश्वर स्थान मंदिर शिवरात्रि मनाने के लिये तैयार हो चुका है. संपूर्ण मंदिर परिसर में इस बाबत विशेष इंतजाम किये गये हैं. श्रद्धालुओं की सैलाब को देखते हुए इस बार बाबा का कपाट सुबह 3.30 बजे खोल दिया जायेगा. थानेश्वर स्थान मंदिर के मुख्य पंडा संजय पंडा ने तैयारियां के बाबत बताया की बाबा के पट खोलने के बाद विशेष शृंगार की जायेगी. इसके बाद रूद्राभिषेक किया जायेगा. जो की दिन भर चलेगा. रात्रि में 9 बजे से शृंगार के बाद विवाह महोत्सव की शुरुआत की जायेगी. हालांकि मंदिर में बरात व झांकी नहीं निकाली जायेगी. भक्तों की सुविधा के लिये इस बार चाय की व्यवस्था की जा रही है. वहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुएं मंदिर ने प्रशासन से पुलिस बलों की तैनाती की मांग की है. सीसीटीवी को लेकर ऊहापोह की स्थिति की बरकरार है. संजय पंडा ने बताया कि सभी क ैमरे बंद पड़े हुए हैं. मंदिर में जल जमाव व बेल पत्रों क ी ढेर की समस्या इस बार भी भक्तों को खल सकती है. साफ सफाई के लिये हालांकि मंदिर ने अपने स्तर से चार लोगों को इसके लिये तैनात किया है. वहीं प्रशासनिक स्तर के सहयोग का इंतजार अभी भी मंदिर प्रबंधन को है. महाशिवरात्रि पर 1 लाख से अधिक भक्त बाबा का जलाभिषेक करने विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं. ऐसे में बाबा पर अर्पण होने वाले बेलपत्र व जल का उचित निबटारा करना मंदिर के लिये चुनौती होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें