फोटो फारवार्ड ::::::::::(आने की संभावना है नहीं भी आ सकती है तस्वीर)एक पुलिस कर्मी जख्मी, कई लोगों को लगी चोटेविरोधी पक्ष ने की कर्मियों व पुलिस पर रोड़ेबाजीकोर्ट कर्मियों व पुलिस बलों को करना पड़ा विरोध का सामनापुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा प्रतिनिधि, दलसिंहसराय (समस्तीपुर)कोर्ट के आदेश पर थाने के पगड़ा गांव में हरिशंकरपुर चौक के समीप दखल दिहानी कराने पहुंचे कोर्ट कर्मियों व पुलिस बलों को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान विवादित भूखंड पर पहले से कब्जा जमा रखे विरोधियों ने पुलिस बलों व कोर्ट कर्मियों पर रोड़ेबाजी कर डाली. इसमें सिपाही दीपक कुमार जख्मी हो गये. वहीं कई लोग चोटिल हो गये. अंतत: थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी के नेतृत्व में पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. विरोधियों को भूखंड से खदेड़ते हुए पुलिस ने कोर्ट से डिग्रीधारी चौधरी पासवान को विवादित भूमि पर दखल कब्जा दिलाया. जानकारी के मुताबिक व्यवहार न्यायालय के सब जज न्यायालय से मिले आदेश के आलोक में कोर्ट नाजिर आले हसन व थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी पुलिस बलों के साथ दखल दिहानी कराने पहुंचे थे. कोर्ट वाद 5/2000 में डिग्री चौधरी पासवान के पक्ष में मिली थी. इसी का अनुपालन कराने पहुंचे कोर्ट व पुलिस कर्मियों को सामने उक्त भूमि पर पहले से झोपड़ी बना कर रह रही स्व. रघुनंदन पासवान की पत्नी जटही देवी ने भूमि खाली करने से इनकार कर दिया. इसी बीच मौके पर दोनों पक्षों के बीच तू तू मैं मैं के साथ हाथापाई होने लगी. जनप्रतिनिधियों ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन विरोधी पक्ष ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. तब स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.
Advertisement
पगड़ा में पुलिस पर किया पथराव
फोटो फारवार्ड ::::::::::(आने की संभावना है नहीं भी आ सकती है तस्वीर)एक पुलिस कर्मी जख्मी, कई लोगों को लगी चोटेविरोधी पक्ष ने की कर्मियों व पुलिस पर रोड़ेबाजीकोर्ट कर्मियों व पुलिस बलों को करना पड़ा विरोध का सामनापुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा प्रतिनिधि, दलसिंहसराय (समस्तीपुर)कोर्ट के आदेश पर थाने के पगड़ा गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement