18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चुराते रंगेहाथ धराया युवक, हुई धुनाई

कोर्ट परिसर के सामने अपाचे बाइक चुराने का कर रहा था प्रयासधराये युवक की धुनाई के बाद लोगों ने किया पुलिस के हवालेदलसिंहसराय. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट परिसर व अनुमंडल कार्यालय के समीप अपाची बाइक चुराने का प्रयास करते लोगों ने एक युवक को रंगेहाथ धर दबोचा. वहीं उसका साथ युवक चकमा दे भागने में […]

कोर्ट परिसर के सामने अपाचे बाइक चुराने का कर रहा था प्रयासधराये युवक की धुनाई के बाद लोगों ने किया पुलिस के हवालेदलसिंहसराय. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट परिसर व अनुमंडल कार्यालय के समीप अपाची बाइक चुराने का प्रयास करते लोगों ने एक युवक को रंगेहाथ धर दबोचा. वहीं उसका साथ युवक चकमा दे भागने में सफल रहा. आक्रोशित लोगों ने धराये युवक की जमकर धुनाई कर डाली. साथ ही उसे थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. बाइक चिरंजीवीपुर निवासी संदीप कुमार की बतायी जाती है. पुलिस के समक्ष पूछताछ में धराये युवक ने खुद को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नारेपुर दियारा गांव निवासी देव कुमार यादव का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ लूली बताया. साथ ही कहा कि वह फुलबरिया थाना के शोकहरा के रहने वाले साथी युवक आशुतोष उर्फ लंगरा के साथ यहां आया था. इसने अपने नानीघर मधैपुर चलने की बात कहकर लाया था. आगे कहा कि अपने साथी युवक के साथ अपने नशे की लत के कारण जुड़ा था और उसके साथ ही तीन चार दिन पहले सीडी डीलक्स बाइक भी हरहर महादेव चौक बेगूसराय से चुराई थी. इसी बाइक से वह दलसिंहसराय आया था. युवक ने यह भी कहा कि वह अपने दादा व माता पिता के साथ वर्तमान में रजवाड़ा बरौनी रेलवे कॉलोनी में रहकर आरकेसी हाइस्कूल से 10 वीं का छात्र है. दूसरी तरफ पुलिस उसकी बातों को संदेहास्पद मान रही है. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने कहा कि आवश्यक पूछताछ व जांच के साथ ही इसके अन्य साथियों को दबोचने की कोशिश में पुलिस जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें