सीसीएम ने कैटरिंग इंस्पेक्टर को ली क्लास राउंड फिगर में ही ले सामानों की कीमतयात्रियों की शिकायत मिलने पर होगी विभागीय कार्रवाईप्रतिनिधि, समस्तीपुरपूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोन के सीसीएम महबूब रब ने शनिवार को जंकशन के निरीक्षण के क्रम में प्लेटफॉर्म-1 पर आइआरसीटीसी का काउंटर नंबर पर यात्रियों राउंड फिगर से ज्यादा सामान की कीमत लेने पर कैटरिंग इंस्पेक्टर की जमकर क्लास लगायी. कीमत से ज्यादा राशि लेने या शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कहते हुए कैटरिंग इंस्पेक्टर को पांच सौ रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया. सीसीएम श्री रब ने कहा कि राउंड फिगर से ज्यादा कीमत होने पर अक्सर यात्रियों से विवाद होता है. साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधा व बाजार से कम कीमत पर सामान उपलब्ध कराने की बात कही. यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की बात कही. अपूर्वा के गेट पर 2 नंबर काउंटर पर सामानों की ज्यादा कीमत होने पर सीसीएम श्री रब ने जुर्माने का आदेश सीनियर डीसीएम जफर आजम को दिया. इसके साथ ही मंडल में एक जांच टीम बनाकर समय समय पर वरीय अघिकारियों के साथ इसे खंगालने का निर्देश भी दिया. इसमें समय समय पर डीसीएम वीरेंद्र मोहन व डीसीआइ दिलीप कुमार के अलावा जंकशन एसएस सतीशचंद्र श्रीवास्तव को जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर मुख्यालय को रिपोर्ट देने को कहा गया है. संबंधित स्टालों पर जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. बताते चलें कि आये दिन यात्रियों की ओर से अधिक कीमत लिये जाने की शिकायतें मिलती रहती है. सीसीएम के ताजा आदेश से जहां रेल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी वहीं शिकायतों पर भी विराम लग सकेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
कैटरिंग इंस्पेक्टर को जुर्माना भरने का आदेश
सीसीएम ने कैटरिंग इंस्पेक्टर को ली क्लास राउंड फिगर में ही ले सामानों की कीमतयात्रियों की शिकायत मिलने पर होगी विभागीय कार्रवाईप्रतिनिधि, समस्तीपुरपूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोन के सीसीएम महबूब रब ने शनिवार को जंकशन के निरीक्षण के क्रम में प्लेटफॉर्म-1 पर आइआरसीटीसी का काउंटर नंबर पर यात्रियों राउंड फिगर से ज्यादा सामान की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement