फोटो : 4चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे यात्री सीनियर डीसीएम ने कहा जल्द शुरू होगा सेवाप्रतिनिधि, समस्तीपुरकहने को मंडल का जंकशन है. यात्रियों को आज रेलवे बोर्ड के आदेश पर यात्रियों को मिलने वाली सुविघाओं को लेकर ना तो रेल प्रशासन को इस की फिक्र है और ना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को. संसाधन के नाम यह मंडल का ए ग्रेड का मॉडल जंकशन आज यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर मयस्सर नहीं हो रहा है. जहां तत्कालीन जीएम मधुरेश सेवानिवृत्त होने से पूर्व कई याोजना का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया. इसकी आनन फानन में रेल प्रशासन ने जल्दी में करा दिया पर वह कार्य आज जीएम के सेवानिवृत्त होने के बाद भी लंबित है. गाडि़यों के आगमन के बाद यात्रियों को कोच संख्या की जानकारी मिलने कारण अक्सर प्लेटफॉर्म के इस छोड़ से उस छोड़ तक लंबी चक्कर लगानी पड़ती है. ऐसे में यात्रियों की अक्सर गाडि़यां भी छूटने का डर बना रहता है. ऐसा नहीं कि रेल प्रशासन के आला अधिकारी इस बात से अंजान हैं. अक्सर जीएम से लेकर डीआरएम भी यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर मंडल से जंकशन का निरीक्षण करते हैं. बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लंबी दुरी के आने व जाने के क्रम में बोगी की संख्या की सूचना नहीं मिलने से यात्रियों को अक्सर कर्मियों से पूछताछ काउंटर पर जानकारी नहीं मिलने पर नोकझोंक भी हो जाती है. सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जब मंडल मुख्यालय के स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव है तो मंडल के अन्य छोटे छोटे स्टेशनों पर सुविधा का ख्याल रेल इस बात के प्रति कितनी सजग है. इस बात के बारे में पूछने पर सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया जल्द विभाग के वरीय अधिकारी से बात कर सुविधा उपलव्ध करा दी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जंकशन पर नहीं मिल रही कोच संख्या की जानकारी
फोटो : 4चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे यात्री सीनियर डीसीएम ने कहा जल्द शुरू होगा सेवाप्रतिनिधि, समस्तीपुरकहने को मंडल का जंकशन है. यात्रियों को आज रेलवे बोर्ड के आदेश पर यात्रियों को मिलने वाली सुविघाओं को लेकर ना तो रेल प्रशासन को इस की फिक्र है और ना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को. संसाधन के नाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement