टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवी का मानदेय जारीसमस्तीपुर . साक्षरता अभियान में जुटे 1092 टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवी का मानदेय जारी कर दिया गया है. इस संबंध में डीपीओ साक्षरता कुमारी संध्या ने बताया कि 15 प्रखंडों में कार्यरत उक्त टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवी का मानदेय के लिये 2 करोड़ 86 लाख 18 हजार 41 रुपये जारी किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 5 प्रखंड क्रमश: मो. नगर, मोहनपुर, वारिसनगर, रोसड़ा व समस्तीपुर के 258 टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवी का मानदेय पूर्व में ही 69 लाख 10 हजार जारी कि या जा चुका है. प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रजनीश कुमार ने जानकारी दी कि लंबित दिसंबर 2014 तक का मानदेय जारी किया गया है.प्रतियोगिता आयोजितविभूतिपुर . एसएफआई अंचल कमेटी की ओर से लाल बहादुर राय की 35 वीं पुण्य तिथि पर प्रखंड स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता हुई. अध्यक्षता मंजेश कुमार ने की. इसमें सुमन कुमार सोनू प्रथम आया. जिसे साइकिल देकर सम्मानित किया गया. दूसरी स्थान पर रही अर्चना कुमारी को रेडियो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विजय कुमार भारती, संजय कुमार, कुंदन कुमार आदि थे. डीएम को सौंपा ज्ञापनसमस्तीपुर . बिहार राज्य पोलदार मजदूर यूनियन के जिला सचिव विमल पासवान ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. इसमें निर्धारित मजदूरी को लेकर 6 फरवरी से काम बंद करने की जानकारी दी है. नेता प्रतिपक्ष का हुआ स्वागतसरायरंजन . भगवानपुर चौक व मुसरीघरारी चौक पर भाजपा सह विधान सभा के प्रतिपक्ष नेता नंदकिशोर यादव का पटना से आने के क्रम में प्रखंड के भाजपा नेता प्रो. अमरेन्द्र कुमार,किशोर कुमार, रंजीत पंडित, मणि प्रसाद सिंह, योगेन्द्र प्रसाद सिंह सहित दर्जनों नेताओं ने फू ल मालाओं से किया. मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
समस्तीपुर अपडेट :::::::::
टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवी का मानदेय जारीसमस्तीपुर . साक्षरता अभियान में जुटे 1092 टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवी का मानदेय जारी कर दिया गया है. इस संबंध में डीपीओ साक्षरता कुमारी संध्या ने बताया कि 15 प्रखंडों में कार्यरत उक्त टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवी का मानदेय के लिये 2 करोड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement