आज से बदल सकता है हवा रुखजारी रहेगी कनकनी भरी ठंड का दौरप्रतिनिधि, समस्तीपुर उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल तैरते रहेंगे. अगले 48 घंटे के दौरान तराई क्षेत्र में बूंदाबांदी भी हो सकती है. यह आकलन है राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसमीय वेद्यशाला का. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वानुमान के अवधि में आम तौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा. 4 से 12 किलो मीटर प्रति घंटा की औसत गति से पुरवा हवा चलेगी. इसके बाद हवा का रुख बदल कर पछुआ हो सकता है. इसके बाद सतही हवा चलेगी. इसकी रफ्तार सामान्य से काफी अधिक रह सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. रात व सुबह के वक्त कुहासा लग सकता है. लेकिन धूप भी निकलती रहेगी. हालांकि इससे ठंड से कुछ निजात मिलने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक डॉ आइबी पांडेय के मुताबिक तापमान सामान्य से नीचे रहने के कारण रात व दिन में कनकनी का दौर जारी रहेगा. मौसम के मिजाज को भांपते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि हवा में अधिक नमी के कारण पिछात झुलसा रोग से आलू की फसल के संक्रमित होने की संभावना बढ़ गयी है. इससे बचाव के लिए इंडोफिल एम 45 दवा का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर मौसम साफ रहने पर छिड़काव करें. मक्का की फसल जो 50 से 60 दिनों की हो गयी हो, उसमें 40 किलो नेत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से उपरिवेषन कर मिट्टी चढ़ा दें. आम के बगीचों मे मंजर आने के पहले कार्बारिल सेविनद्घ दवा का 2 ग्राम अथवा डाईमेथोएट दवा का 1़0 मिली प्रति लीटर पानी की दर से घोल बना कर पेड़ों पर छिड़काव करें.
BREAKING NEWS
Advertisement
मौसम पूर्वानुमान : तराई क्षेत्र में बूंदाबांदी की संभावना
आज से बदल सकता है हवा रुखजारी रहेगी कनकनी भरी ठंड का दौरप्रतिनिधि, समस्तीपुर उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल तैरते रहेंगे. अगले 48 घंटे के दौरान तराई क्षेत्र में बूंदाबांदी भी हो सकती है. यह आकलन है राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसमीय वेद्यशाला का. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वानुमान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement