सिंघिया. थाना क्षेत्र के भाईरसों गांव में शनिवार को आगजनी व मारपीट की घटना को लेकर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पंद्रह लोगों को आरोपित किया गया है. इसमें पवन यादव, राम यादव, संदेव यादव, भरोसी शर्मा, सोशील साह, सरोज साह, अशोक साह, राम उद्देश्य, संतोष यादव, देवन यादव, अशोक यादव, शंकर शर्मा भराठ गांव के शंभु यादव, अमरजीत यादव व बिथान थाना के बनभैंारा गांव के सिकिंद्र सदा को राज कुमार सदा ने आवेदन देकर आरोपित किया है. इधर, डीएसपी गिरींद्र मोहन कुमार ने थाना क्षेत्र के भाईरसों गांव में अगलगी की घटना का जांच करने पहुंचे़ उन्होंने वर्तमान स्थिति का अवलोकन करते हुए पीडि़त परिवार से मिलकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया़ मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है़ इधर, थाना क्षेत्र के भाइरसों गांव में प्रशासन की ओर से तीस घंटे बीत जाने के बावजूद किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलने की बात पीडि़त परिवार के सदस्य राम खेलावन सदा, राम विलास सदा, प्रकाश सदा, डोमी सदा आदि ने बताया़ वहीं सीओ शंकर बैठा ने बताया कि जानकारी मिली है़ घटना स्थल पर जाने के बाद स्थिति की जानकारी लेकर सहायता दी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
आगजनी की प्राथमिकी दर्ज
सिंघिया. थाना क्षेत्र के भाईरसों गांव में शनिवार को आगजनी व मारपीट की घटना को लेकर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पंद्रह लोगों को आरोपित किया गया है. इसमें पवन यादव, राम यादव, संदेव यादव, भरोसी शर्मा, सोशील साह, सरोज साह, अशोक साह, राम उद्देश्य, संतोष यादव, देवन यादव, अशोक यादव, शंकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement