17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी व निजी स्कूल 20 तक बंद

समस्तीपुर. कड़ाके की शीतलहर में बच्चों पर पड़ रहे प्रतिकूल असर को देखते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के साथ साथ निजी विद्यालयों को भी आगामी 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि इस बार भी डीएम ने अपने आदेश में उच्च विद्यालयों में पढ़ […]

समस्तीपुर. कड़ाके की शीतलहर में बच्चों पर पड़ रहे प्रतिकूल असर को देखते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के साथ साथ निजी विद्यालयों को भी आगामी 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि इस बार भी डीएम ने अपने आदेश में उच्च विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों के सेहत का ख्याल नहीं रखा है. वर्ग 9 से लेकर 12 वीं तक छात्रों के लिए विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां इस कड़ाके की ठंड में संचालित रहेगी. हर बार की तरह इस बार भी विद्यालय संचालन के समयावधि में परिवर्तन किया गया है. जिले के उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व कॉलेजों में कक्षा का संचालन सुबह 10 से 4 बजे तक किया जायेगा. वहीं डीइओ बीके ओझा ने सभी स्तर के विद्यालयों के शिक्षकों को ससमय विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है ताकि शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े कार्यों का संचालन किया जा सके. इधर, बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव शिवचंद्र राय ने डीएम से ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिक्षकों के हित में भी निर्णय लेने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा है कि ठंड हर वर्ग के लिए एक समान होता है. छात्र व शिक्षक शिक्षा प्रणाली के पूरक है. इसलिए दोनों के हितों का ध्यान रखते हुए शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित आदेश निर्गत होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें