फोटो फारवार्ड :::::ढेपुरा गांव के समीप ट्रक व मैजिक वाहन में हुई टक्कररविवार की अहले सुबह घटी घटनादलसिंहसराय. एनएच 28 स्थित ढेपुरा गांव के लाइन होटल के समीप रविवार की अहले सुबह ट्रक व मैजिक वाहन की टक्कर में मैजिक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं मैजिक वाहन का मालिक व चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मैजिक में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला. साथ ही जिंदा होने की संभावना पर उसे व चालक को अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे जख्मी को प्रारंभिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. मृत युवक की पहचान मैजिक वाहन के सहचालक व मुजफ्फरपुर जिले के पीयर थाना के हत्था कल्याणनगर टोला निवासी वीरेंद्र राय के पुत्र नीरज कुमार (18) के रूप में पहुंचे परिजनों ने की. जख्मी चालक सह मैजिक मालिक की पहचान मुजफ्फरपुर खनुआ निवासी अशर्फी साह के पुत्र अरुण कुमार साह (35) के रूप में की गयी. पुलिस अनि उदय शंकर सिंह ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम में भेजा दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे लाइन होटल के समीप पहले से खड़ा ट्रक में बेगूसराय की तरफ से आ रही मैजिक वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. इससे दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वाहन का चालक जख्मी हो गया. जबकि सहचालक की मौत हो गयी. स्थिति का नजाकत को भांपते हुए ट्रक चालक वाहन समेत घटनास्थल से भाग निकला. दूसरी तरफ सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता वीरेंद्र राय अन्य परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि मैजिक सवार दोनों युवक मजदूरों को लखीसराय पहुंचाकर वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच हादसे का शिकार हुआ.
Advertisement
सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरा जख्मी रेफर
फोटो फारवार्ड :::::ढेपुरा गांव के समीप ट्रक व मैजिक वाहन में हुई टक्कररविवार की अहले सुबह घटी घटनादलसिंहसराय. एनएच 28 स्थित ढेपुरा गांव के लाइन होटल के समीप रविवार की अहले सुबह ट्रक व मैजिक वाहन की टक्कर में मैजिक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं मैजिक वाहन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement